इंदौर

PRTS इंदौर में तीन दिवसीय ऑनलाइन साइबर अवेयरनेस प्रशिक्षण वेबिनार

Sunil Paliwal-Anil Bagora
PRTS इंदौर में तीन दिवसीय ऑनलाइन साइबर अवेयरनेस प्रशिक्षण वेबिनार
PRTS इंदौर में तीन दिवसीय ऑनलाइन साइबर अवेयरनेस प्रशिक्षण वेबिनार

इंदौर । (प्रथम जोशी...) पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल (पीआरटीएस) इंदौर में रेडियो पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यूआर) भोपाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी की उपस्थिति में दिनांक 01 से 04 दिसंबर 2020 तक तीन दिवसीय ऑनलाइन साइबर अवेयरनेस वेबिनार जो कि साइबर अपराध जांच और साइबर फोरेंसिक से संबंधित है प्रारंभ किया गया, जिसमे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 40 प्रतिभागी जो इस वेबिनार के माध्यम से जुडे हुए थे। आईजीपी और निदेशक पीआरटीएस इंदौर श्री जी.जी. पांडे ने इस वेबिनार के लिए  ध्यप्रदेश से भाग लेने वाले प्रतिभागियों को लाभान्वित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित करते हुए बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया। एसपी संतोष कोरी ने सभी जिलों के प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा मुद्दों के बारे में बताया और यह समकालीन प्रासंगिकता है। साइबर-अपराध सुरक्षा विशेषज्ञ एवं ट्रेनर श्री गौरव रावल ने सत्र को साइबर क्राइम और इसके प्रकारों के बारे में संबोधित किया, जबकि इंस्पेक्टर इंदल सिंह पंडितिया (PRTS) इंदौर ने आईटी अधिनियम (2000/2008) और इसकी प्रक्रियाओं के बारे में बताया।प्रतिभागियों ने विषय विशेषज्ञों से अपने सवाल भी रखे । श्री राजिंदर सिंह वर्मा उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण (PRTS) के साथ उप निरीक्षक अफजल खान और पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर के कर्मचारियों ने भाग लिया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News