इंदौर
पालीवाल समाज में चुनाव की आहट : शतरंज की चाल से ’खेला होबे’...आज मिलेगा चुनाव चिन्ह
अनिल बागोरा, कैलाश दवेचारभुजानाथ सेवा मंडल एवं सांवरिया पैनल में सीधा मुकाबला
इंदौर : (अनिल बागोरा, कैलाश दवे...) पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के चुनाव में शनै...शनै...शतरंज की चाले बिछना शुरू हो गई हैं, वहीं कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश की आहटों के बीच समाज में अब चुनाव की गूंज सुनाई दे रही हैं, तो वहीं आम सदस्यों की राय है कि इस बार ’खेला होबे’...जरूर होगा. इस बार चारभुजानाथ सेवा मंडल एवं सांवरिया पैनल में सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा...!
मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 2 जूलाई 2022 को संस्था कार्यालय पर चस्पा की गई, दिनांक 3 एवं 4 जूलाई 2022 को दावे आपत्यिं का निराकरण पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकशन किया गया. दिनांक 6 से 8 जूलाई 2022 तक नियोजन पत्र प्राप्त किये गए. दिनांक 9 एवं 10 जुलाई 2022 को नियोजन पत्र प्रस्तुति और दिनांक 11 जुलाई 2022 को नियोजन पत्रों की जांच दिनांक 12 एवं 13 जुलाई 2022 को नियोजन पत्रों की वापसी उपरांत आज दिनांक 14 जूलाई 2022 को चुनाव चिन्हों का आवंटन निर्वाचन अधिकारी महोदय श्री आशुतोष निमगांवकर करेंगे. कुल 42 प्रत्याक्षी इस बार मैदान में चुनावी दंगल में दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देगें. चुनाव में मतदाता इस बार जरूर एक बात पूछेगे कि पिछली बार तमाम वादे चुनाव के दौरान किए थे...उन वादों का किया हुआ...!
-
चारभुजानाथ सेवा मंडल से निम्नलिखत नाम
1. श्री भुरालाल रूपलाल जी व्यास
2. श्री नारायण चतुर्भूज जी दवे
3. श्री विजयाशंकर जमनालाल जी जोशी
4. श्री मदन चैनराम जी बागोरा
5. श्री शिवलाल हीरालाल जी पालीवाल
6. श्री जितेन्द्र शंकरलाल जी जोशी
7. श्री रेवाशंकर गोवर्धन जी पुरोहित
8. श्री पुरुषोत्तम भंवरलाल जी बागोरा
9. श्री गोकुल चुन्नीलाल जी जोशी
10. श्री अंबालाल गिरधारीलाल जीजोशी
11. श्री शिवलाल इंदरलाल जी पुरोहित
12. श्री जमनालाल नंदकिशोर जी व्यास
13. श्री जे. आर. पालीवाल (वकील साहब)
14. श्री भेरूलाल सुंदरलाल जी बागोरा
15. श्री जगदीश गोपीलाल जी दवे
16. श्री मुकेश गोपीलाल जी व्यास
17. श्री राहुल नरेन्द्र जी पुरोहित
18. श्री धर्मनारायण साहेबलाल जी पुरोहित
19. श्री मुकेश पन्नालाल जी बागोरा
20. श्री प्रमोद रंगलाल जी दवे
21. श्री कृष्णकांत लक्ष्मीनारायण जी जोशी
-
सांवरिया पैनल से निम्नलिखत नाम
1. श्री सुरेश भोलीराम जी दवे
2. श्री लक्ष्मीनारायण उदयराम जी बागोरा
3. श्री पूर्णाशंकर लक्ष्मीनारायण जी पुरोहित
4. श्री चंद्रप्रकाश नंदकिशोर जी पुरोहित
5. श्री सचिन शिवलाल जी व्यास
6. श्री मुकेश भंवरलाल जी उपाध्याय
7. श्री भगवतीलाल शंकरलाल जी पुरोहित
8. श्री सोहनलाल तोलाराम जी पुरोहित
9. श्री धर्मनारायण (राजू) लक्ष्मण जी पुरोहित
10. श्री ओमप्रकाश राजूलाल जी दवे
11. श्री रमेश भंवरलाल जी दवे
12. श्री शंकरलाल भंवरलाल जी जोशी
13. श्री जगदीश तुलसीराम जी व्यास
14. श्री दिनेश भंवरलाल जी जोशी
15. श्री यशवंत उंकार जी जोशी
16. श्री घनश्याम रामनारायण जी जोशी
17. श्री लेहरुलाल डालचंद्र जी बागोरा
18. श्री ओमप्रकाश भेरूलाल जी जोशी
19. श्री जगदीश गोपीलाल जी दवे
20. श्री नारायण गोपीलाल जी व्यास
21. श्री कृष्णकांत मोहनलाल जी पुरोहित