इंदौर

गीता भवन सत्संग सभागृह में सात दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ का शोभायात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

sunil paliwal-Anil paliwal
गीता भवन सत्संग सभागृह में सात दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ का शोभायात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
गीता भवन सत्संग सभागृह में सात दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ का शोभायात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

मन को शुद्ध और निर्मल बनाने का मंत्र है भागवत

इंदौर : 

  • भागवत केवल ग्रंथ या कथा नहीं, सनातन और हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए प्राण तत्व है। भागवत कथा  मन को शुद्ध एवं निर्मल बनाने का मंत्र है। भगवान को हमारे धन की नहीं, शुद्ध और पवित्र मन की जरूरत है। यह मन हमें सत्संग और भागवत से ही मिलेगा। भक्ति के लिए अपने गृहस्थ धर्म की जिम्मेदारियों को छोड़कर हिमालय पर जाने या भगवा वस्त्र पहनने की जरूरत नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए भगवान को नहीं भूलना ही सबसे बड़ी तपस्या है। भागवत हमारे विचारों को शुद्ध बनाती है। परमात्मा के नाम स्मरण में बुद्धि नहीं, भाव की जरूरत होती है।

गीता भवन स्थित सत्संग सभागृह में  वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज ने आज से प्रारंभ  भागवत ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ सत्र में उक्त प्रेरक बातें कहीं। कथा का शुभारंभ गीता भवन परिसर में भागवतजी की शोभायात्रा के साथ हुआ। रिमझिम फुहारों के बीच समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, अ.भा. अग्रवाल महासभा नई दिल्ली के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल एवं सैकड़ों भक्तों ने भजनों पर नाचते-गाते हुए शोभायात्रा में भाग लिया।

व्यासपीठ पर विराजित होने के बाद स्वामी भास्करानंद की व्यासपीठ का पूजन समाजसेवी गोविंद –विजयलक्ष्मी अग्रवाल, दीपक-दीप्ति एवं हरि-अरुणा अग्रवाल, श्याम अग्रवाल मोमबत्ती, सुभाष बजरंग, राधेश्याम गुरूजी, बृजकिशोर गोयल, दीपचंद गर्ग, राजेन्द्र मित्तल, रामकुमार अग्रवाल, मुरैना से आए वीरेन्द्र मित्तल, नरेन्द्र मित्तल, पूर्व न्यायाधीश सत्येन्द्र जोशी आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया। गीता भवन में आज से प्रारंभ कथा का यह अनुष्ठान 16 सितम्बर तक प्रतिदिन सायं 4 से 7 बजे तक चलेगा। कथा में 12  सितम्बर को  ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र एवं नरसिंह प्राकटय, 13 को वामन अवतार, राम एवं कृष्ण जन्म, 14 को बाललीला एवं 56 भोग, 15 को महारास एवं रुक्मणी विवाह तथा समापन दिवस पर 16  सितम्बर को सुदामा चरित्र एवं फूलों की होली के साथ समापन होगा।

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद ने कहा कि हमारे विचार शुद्ध होंगे तो कर्म भी श्रेष्ठ बनेंगे। कर्म से ही हमारा स्वभाव,  स्वभाव से ही श्रेष्ठ चरित्र और चरित्र से ही व्यक्तित्व का निर्माण होगा। हमारे चरित्र से ही हमारा प्रारब्ध बनेगा। जिस तरह गंदे पकड़े धोने के लिए डिटर्जेंट की जरूरत होती है, उसी तरह मन की मलीनता को दूर करने के लिए सत्संग रूपी डिटर्जेंट भी जरूरी है।

भागवत सनातनी और हिन्दू धर्मावलंबियों का प्राण तत्व है। बार-बार भागवत कथा इसलिए भी सुनी जाती है कि जिस तरह कुए के पत्थर पर रस्सी के निशान बन जाते हैं, वैसे ही हमारे मन-मस्तिष्क पर श्रेष्ठ विचारों की छाप बन जाती है। आज हमारी तिजोरियां तो बड़ी हो गई हैं, लेकिन मन सिकुड़ते जा रहे हैं। अपने धन का परमार्थ और सेवा के कार्यों में उपयोग करना ही मानव जीवन की धन्यता होगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News