इंदौर
संस्था सृजन द्वारा आयोजित 11 वे सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में 101 जोड़ो का विवाह संपन्न होगा : कार्यक्रम रहेगा डिस्पोजेबल मुक्त
पुलकित पुरोहित, कैलाश दवेइंदौर : संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल, संयोजक गोविंद गोयल, पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि 11 वां सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हा दुल्हन का विशाल चल समारोह निकलेगा. जिसमें 35 ट्रैक्टर ट्रॉली को रथ के रूप में सजाया जा रहा जिसमें दूल्हा-दुल्हन को बिठाया जाएगा. चल समारोह में 11 बग्गी में विराजित साधु संत जनता को आशीर्वाद देते हुए चलेंगे. जुलूस में 4 डीजे, 2 बैंड और 25 ढोलक पर बराती नाचते गाते हुए चलेंगे. जुलूस छोटा गणपति मंदिर से गोराकुंड, सीतलामाता बाजार, नरसिंह बाजार, मालगंज होते हुए कार्यक्रम स्थल खालसा स्टेडियम पहुंचेगा. कार्यक्रम में दूल्हा दुल्हन के परिवार जनों सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों के लिए 15000 लोगों का स्नेह भोज होगा. कार्यक्रम पूर्ण रूप से प्लास्टिक एवम डिस्पोजल मुक्त रहेगा. हिंदुओं जोड़ो का विवाह गायत्री परंपरा अनुसार एवं मुस्लिम जोड़ो का निकाह मौलाना साहब द्वारा संपन्न कराया जाएगा.
आयोजन के लिए 101 जोड़ें विवाह के लिए तैयार : आयोजन की तैयारियों के लिए 25 समितियों गठित की गई है. जिसमें 450 से अधिक कार्यकर्ता की टीम जुटी हुई है. महिला संयोजिका तनुजा खंडेलवाल के नेतृत्व में फेरे की व्यवस्था और भोजन व्यवस्था मातृशक्तियों द्वारा संभाली जाएगी. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ,राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट विद्यायक रमेश मेंदोला, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सुदर्शन गुप्ता, गौरव रणदिवे, विधायक विशाल पटेल, विधायक संजय शुक्ला सहित 34 से अधिक समाजो के अध्यक्ष और वरिष्ठ समाजजन भी मौजूद रहेंगे. संत समाज से महामंडलेश्वर श्री चिन्मयानंद सरस्वतीजी, अंजनी सखी नीतू दीदीजी, महामंडलेश्वर श्री लक्ष्मणदासजी, महामंडलेश्वर रामगोपाल दासजी, महामंडलेश्वर अन्ना महाराज, महामंडलेश्वर अमृतराम जी, महामंडलेश्वर श्री दादू महाराज, पवनानंदजी छोटे सरकार, श्री राम शर्मा कोकजे गुरुजी, महामंडलेश्वर चैतन्यस्वरूप जी, श्री श्री महंत रामचरण दासजी सहित 25 से अधिक मठ मंदिरों के साधु-संत भी उपस्थित रहेंगे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री दिनेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. पुलकित पुरोहित, कैलाश दवे...✍️