इंदौर
अष्टभुजाधारी श्री गणेश के दिव्य रूप में दर्शन देंगे मल्हारगंज के राजा
paliwalwani
16 फ़ीट ऊंची और 9 फ़ीट चौड़ाई वाली दिव्य श्री गणेश प्रतिमा का कार्य जारी
अनिल पुरोहित
इंदौर.
शहर में आगामी दिनों में धार्मिक आयोजनों की शुरुआत होने वाली है जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम 27 अगस्त 2025 को प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश का महापर्व गणेश चतुर्थी आ रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम क्षेत्र के मल्हारगंज में आयोजक रामा भावसार व उनकी टीम द्वारा विगत कई वर्षों से भव्य गणेश उत्सव आयोजन को करती आ रहे है.
कार्यक्रम प्रभारी कान्हा गोयल द्वारा बताया गया कि इस वर्ष की प्रतिमा में विघ्नहर्ता श्री गणेश की आठ भुजाएँ दर्शाई गई है साथ ही श्री गणेश के मुकुट पर शेषनाग विराजित है पंडाल को राजा के भव्य आलौकिक दरबार की तर्ज पर बनाया जा रहा है, गणेश उत्सव लगभग 18 वर्षो से आयोजित किया जा रहा है.
प्रतिदिन महाप्रसादी वितरण व 5 सितंबर 2025 को विशाल भंडारा व महाआरती एवं प्रतिदिन सांयकाल में धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन भव्य रूप में आयोजित होंगे, कार्यक्रम सयोजक रामा भावसार कान्हा गोयल ऋषि राठौड़ बंटू भावसार है.