इंदौर
आनंद गोष्ठी का महाअभियान : 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस पर घर-घर हवन करें : घी का दीपक शाम को प्रज्वलित करें...
Sunil Paliwal-Anil bagoraइंदौर। पृथ्वी पर जंगलों का कटाव जानवरों और पौधों को इतना करीब ले आया है, कि जिससे कोरोना जैसी जानलेवा महामारी पैदा होती है। जो इंसानों तक पहुंच कर मानव जाति का नाश करती है। बर्ड फ्लू,स्वाइन फ्लू, इबोला, निपाह, सार्स के बाद अब कोरोना पृथ्वी पर हमारे द्वारा पैदा किये गए असंतुलन का परिणाम है। इसलिये 22 अप्रैल को 50 वें पृथ्वी दिवस पर घर-घर गायत्री मंत्र और अथर्ववेद के चार मन्त्रों ॐ इंद्राय स्वाहा ॐ प्रजापतये स्वाहा, ॐ अग्नये स्वाहा, ॐ सोमाय स्वाहा से सूर्यास्त के पूर्व हवन करें, शाम को घी का दीपक तुलसी के पास प्रज्वलित करें। संस्था “आनंद गोष्ठी“ के संरक्षक श्री गोविन्द मालू ने यह आव्हान करते हुए पालीवाल वाणी को बताया कि “इस अवसर पर हर परिवार घर में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हवन करे, बाद में सामूहिक संकल्प दोहराएं कि “हे धरती माँ“ जो कुछ भी तुमसे लूँगा उतना ही तुझे वापस करूँगा, तेरी जीवनी शक्ति-सहन शक्ति पर कभी आघात नहीं करूँगा। इस हेतु प्रचार के लिए एक समिति बनाई है, शहर को 11 क्षेत्रों में बांट कर ये सभी मोबाइल और सोशल मीडिया पर ऐसा आग्रह कर प्रचार करेंगें। समिति में सर्वश्री अजय सारड़ा, डी. एन. तिवारी, हरीश विजयवर्गीय, राजेश शिरोड़कर, राजेन्द्र राठौर, केदार हेड़ा, विनोद खंडेलवाल, आदर्श सचान, रचना गुप्ता, ज्योति पंडित, अनिता व्यास, रश्मि गुप्ता, बबिता सोलंकी, राजेन्द्र असावा, लक्ष्मीकांत बंग, मनीष काबरा, अंकित चोपड़ा, गोलू रघुवंशी, शैलेन्द्र राठौर, विशाल देशपाण्डे, विपिन तिवारी, धनंजय गुंजाल, नितिन पाटीदार, राधिकेश सराफ, भानु शर्मा, दिनेश गर्ग, सुनील वर्मा, विपुल गोयल, अंकित दवे, सुनील पुरोहित, चिराग काबरा लिए गए हैं। प्रचार प्रमुख श्री डी एन तिवारी उक्त जानकारी पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!