इंदौर

किस्सा कुर्सी का... पालीवाल समाज का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला में फंसा : 22 मई को होगा मतदान

sunil paliwal-Anil paliwal
किस्सा कुर्सी का... पालीवाल समाज का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला में फंसा : 22 मई को होगा मतदान
किस्सा कुर्सी का... पालीवाल समाज का चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला में फंसा : 22 मई को होगा मतदान

● अनील बागोरा, सुनील पालीवाल की कलम से...✍️

इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर में 22 मई 2022 को पालीवाल समाज भवन इंदौर में होने जा रहे चुनाव में मतदाताओं के विश्वास पर काम करने वालों की जीत तय मानी जा रही है,.. सबसे बड़ी चुनावी चौपाल की चर्चा मुसाखेड़ी इंदौर क्षेत्र में जमी हुई है,.. वहीं से अभी से हार-जीत का पैमाना तय हो रहा हैं... बाकी सभी जगह चुनावी बिसात ठंडी नजर आ रही हैं... सभी प्रत्याक्षीयों ने चुनावी पोस्टरवार की शुरूआत सोशल मीडिया और फेसबुक के माध्यम से कर दी... वही वर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ दमदार चेहरा ढूंढने वालों ने उसके विकल्प के रूप में पूर्व सचिव को सामने लाकर चुनौति पेश की हैं. इन दोनों को चुनौति देने के लिए तीसरा विकल्प भी मैदान में जोर आजमाईश कर रहा हैं. कौन जीतेगा कहना अभी जल्दबाजी होगा... वर्तमान अघ्यक्ष के समाने चुनौति कम है,.. मगर उनके भी अपने साथ नजर नहीं आ रहे हैं... मतदाताओं से संपर्क साधा उनकी राय पूछी तो खामोशी से कहा दिया अभी कुछ ना पूछो...! सहज, सरल, जमीनी स्तर पर वर्तमान में काम करने वाले अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी की मघुर मुस्कान के सब कायल है... लेकिन उनके समाने अपने ही बैगाने नजर आ रहे है...! 

● अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश जोशी (माची) के समाने भारी भरकम युवा नेता, भामाशाह, मीडिया जगत में अपनी पहचान स्थापित करने वाले श्री राकेश जोशी (गांवगुड़ा) कड़ी चुनौति पेश कर रहे हैं.... तीसरा विकल्प श्री प्रकाश जोशी (पर्वत खेड़ी) छूपे हुए रूस्तम बन सकते हैं... उनका अपना व्यक्तिगत व्यवहार जीत की ओर ले जा सकता है,.. बशर्तें उनकी टीम आखिरी समय में बिखरे नहीं... 

● उपाध्यक्ष के पद पर श्री भोलीराम पुरोहित (मोरवड़) गांव के बल पर जीत हासिल कर सकते है, लेकिन उनके समाने चुनौति पेश करने के लिए श्री प्रकाश जोशी (रूड़) अपनी काबिलियत के भरोसे हमेशा की तरहा धीमी चाल से मैच जीतने की ताकत रखते है, लेकिन युवा चेहरा, सबके बारे में बारिकी से खबर रखने वाले श्री पवन जोशी (साकरोदा) कड़ी चुनौति तभी पेश कर सकते है, जब उन्हें गांव की ओर से भरपुर मदद मिले...लेकिन राह इतनी आसन नहीं है...फिर भी तीसरा विकल्प भारी उलटफेर कर सकता हैं...! 

● सचिव पद पर सचिव पद पर पूर्व सहकोषमंत्री श्री ललित पुरोहित (भाणा) की कोई तोड़ नहीं थी. इस बार सचिव पद पर अपनी दमदारी से मैदान में खड़े होकर ओजस्वी प्रवक्ता, समाज सुधार में अपनी महत्ती भूमिका निभाने वाले श्री मनोज जोशी-दरबार (रिछेड़) कड़ी चुनौति पेश कर सकते है. वहीं दबंगता से अपनी बात समाज में रखने वाले श्री सतीश जोशी (धोइंदा) दोनों प्रत्याक्षी को कितनी कड़ी टक्कर दे सकते है... आने वाला समय तय करेगा. तीनों प्रत्याक्षी में कड़ी टक्कर होने की संभावना सबसे ज्यादा हैं...!

● सह सचिव पद पर श्री सुरेश जोशी (टाटावाड़ा) के मधुर व्यवहार के कारण अपनी जीत तय मान रहे है,.. लेकिन किशोर जोशी (मंदार) भी किसी से कम नहीं है, जोशीले अंदाज में अपनी बात रखते है, चुनावी चौपाल की बिसात भी उनके वहीं से होकर गुजरती है....देखना होगा कि उनके साथ वाले कितना साथ निभा पाते है... वहीं इसी पद पर भी तीसरा विकल्प श्री बंसीलाल जोशी (साकरोदा) मैदान में मौजूद होकर दोनों प्रत्याक्षी को कड़ी चुनौति दे रहे है, श्री बंसी जोशी को अपने गांव साकरोदा से ज्यादा अपने व्यवहार के बल पर मतदाताओं को प्रभावित करना होगा... तभी छूपे हुए रूस्तम साबित हो सकते हैं...! 

● कोषमंत्री पद पर श्री रमेश उपाध्याय (माची) एक बार फिर अपनी दमदारी से मैदान में नजर आ रहे हैं... उनका मुकाबला युवा फ्रेस चेहरा आशीष जोशी (टाडावाड़ा) से होगा... पुराना अनुभव लोगों को प्रभावित करता है या फिर परिवर्तन के दौर में युवा चेहरा अपनी प्रतिभा से जीत हासिल करता है,.. इनके समाने तीसरी चुनौति सामने नहीं हैं...!

सहकोषाध्यक्ष पद पर सहज, सरल, मधुर मुस्कान के बादशाह श्री मनोज जोशी (साकरोदा) के समाने सबके साथ रहकर अपनी ऊर्जावान शक्ति से प्रभावित करने वाला युवा चेहरा श्री मनीष जोशी (धोइंदा) के बीच सीधा मुकाबला होगा. लेकिन मनीष जोशी को पालीवाल जय अंबे ग्रुप का सपोर्ट मिलने से ताकत तो मिल रही है, लेकिन कितना मतदाताओं को प्रभावित कर पाते है, देखना योग्य होगा. फिलहाल मनोज जोशी भारी हैं...!

● अब बात कार्यकारिणी की सर्वश्री वासुदेव पुरोहित (भाणा), जगदीश जोशी (तासोल), हरिश जोशी (साकरोदा), पवन जोशी (टाडावाडा), लक्ष्मीनारायण जोशी (साकरोदा), ओमप्रकाश जोशी (केलवा), परसराम जोशी (रूड़), अंबालाल जोशी (तासोल), घनश्याम पुरोहित (धर्मेंटा), मुरली जोशी (पर्वत खेड़ी), राधाकिशन जोशी (तासोल) ने अभी से मैदान संभाल लिया है... प्रत्याक्षी लगातार फोन लगाकर वोट देने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं...!

वर्तमान दौर के चुनाव में प्रत्याक्षी कैसे अपने अंदाज में चुनाव जीत रहे है,.. देखने योग्य होगा... देखा जाए तो सभी प्रत्याक्षी को अपना-अपना व्यवहार ही चुवाव जीता सकता हैं... और यही मिलन सारिता इस चुनावी मैदान में काम आएगी...!

● चुनावी सार : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के चुनाव का शखनांद के बिगुल की गूंज इंदौर ही नहीं बल्कि गांवों की चौपाल तक इसकी गूंज सुनाई दे रही हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जोशी एवं उप चुनाव अधिकारी श्री घनश्याम जोशी के अनुसार दिनांक 29 अप्रैल 2022 को त्रिवार्षिक प्रबांकार्यकारिणी के चुनाव की विधिवत घोषणा की गई. जिसमें 26 प्रत्याक्षीयों ने अपना नामांकर फार्म भरा. अंतिम तारिख को फार्म वापसी के दौरान किसी भी प्रत्याक्षी ने अपना फार्म वापस नहीं लिया. जिसके कारण नियमानुसार दिनांक 22 मई 2022 को चुनाव कराएं जा रहे हैं. 

●  किस की रोहडी गलेगी.. या जीत नसीब होगी : भीषण गर्मी के मौसम में फिलहाल कितना मौसम सुहाना हुआ या फिर रिकार्ड तोड़ गर्मी का अहसास कराएगा... या फिर किस की रोहडी गलेगी...ये तो 22 मई 2022 की मध्यरात्रि को ही पता चलेगा... सूत्रों की पृष्टि करने के लिए कुछ क्षेत्रों में निवास करने वाले समाजबंधुओं से पालीवाल वाणी की टीम ने उनसे अपनी व्यक्तिगत राय जानना चाही तो अधिकांश सदस्यों का कहना था थोड़ा रूको...इतनी जल्दी क्या हैं....वक्त और व्यवहार तय करेगा, इस वक्त का चुनाव... हम तो काम करने वालों को वोट देगें... बरसाती मौसम में नेताजी बदलते रहते है, चुनावी लहर में दिखते है... फिर जूगनु की तरहा गायब हो जाते है.... समाज में काम करने वाला चाहिए... जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए... समाज में एक तथ्य जरूर उभर कर समाने आया है कि काम करने वाला ही समाजसेवी चाहिए... कपड़ों पर सिलन लाना वाला चाहिए... जो काम करेगा... वही ही सबका उद्वार भी करेगा... चकाचक कपड़े पहन लेने से कोई भी समाजसेवी नहीं हो जाता...!

पालीवाल वाणी आप सभी से मतदाताओं से विन्रम अपील करती है कि सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए समाजहित में काम करने वालों का अपना मत दिजिए... मतदान में अवश्य भाग लिजिए... चुनाव तक आपके साथ ही डेरा लगा रहेगा... चुनावी दौर है तो... मुलाकत होती रहेगी... आपकी चुनावी समर यात्रा में...ना पक्ष ना विपक्ष... केवल सत्य... मेव... जयते...

●  वर्तमान में चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याक्षीयों को अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News