इंदौर

मरीमाता के सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ

Ayush Paliwal
मरीमाता के सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ
मरीमाता के सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ

इंदौर. मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ आज सांय महाआरती, पुष्प श्रृंगार, छप्पन भोग समर्पण के साथ समाजसेवी पं. विष्णु प्रसाद शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में हुआ. आज पहले दिन सिद्ध विजय गणेश को शाही श्रृंगार में सजाया गया. इसके पूर्व सुबह विभिन्न फलों के रसों से विद्वान पंडितों द्वारा सिद्ध विजय गणेश का अभिषेक किया गया. इस बार मंदिर में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. 

प्रतिदिन नित्य नूतन श्रृंगार में दर्शन देंगे गणेशजी, रात 8 बजे होगी महाआरती

संयोजक गोलू शुक्ला ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि कोरोना के चलते मंदिर के पुजारी पं. प्रेमनारायण शास्त्री एवं पं. महेंद्र शर्मा तथा उनके साथियों ने ही प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ श्रृंगार, अभिषेक एवं पूजा कर भोग समर्पित किया. मंदिर पर गणेशोत्सव का यह लगातार 49 वां वर्ष है. शनिवार से गणेशोत्सव में प्रतिदिन गणेशजी को तिरूपति बालाजी, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, अष्ट विनायक, दगडू सेठ एवं अन्य प्रसिद्ध मंदिरों के साथ ही अनाज, सूखे मेवों, फल-फूल एवं मारवाडी, मालवी, रजवाड़ी तथा राजस्थानी श्रृंगार में सजाया जाएगा. यहां पर हर दिन गणेशजी का नित्य नूतन मनभावन श्रृंगार होगा. गोलू शुक्ला ने आगे बताया कि जिला प्रशासन के निर्देंश पर मंदिर में भक्तों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. बाहर खड़े रहकर दर्शन करने वालों को भी मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. महाआरती प्रतिदिन रात 8 बजे होगी. आरती में गणेशजी से कोरोना की तीसरी लहर को रोकने और देश में सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News