इंदौर

रावण के सीता हरण दृश्‍य से आइडिया लेकर Indore में लोगों को लूटता था फर्जी नागा साधु और फिर चुटकियो में ऐसे हो जाता था गायब!

Pushplata
रावण के सीता हरण दृश्‍य से आइडिया लेकर Indore में लोगों को लूटता था फर्जी नागा साधु और फिर चुटकियो में ऐसे हो जाता था गायब!
रावण के सीता हरण दृश्‍य से आइडिया लेकर Indore में लोगों को लूटता था फर्जी नागा साधु और फिर चुटकियो में ऐसे हो जाता था गायब!

Indore News : इंदौर में लोगों को अपनी बातों में उलझाकर, अकेले लोगों को घूमता देख उनका पीछा कर लूट करने वाले फर्जी नागा साधु का भांडाफोड़ पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने फर्जी नागा साधु को गुजरात से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने लोगों को बातों में उलझाना, लूट करने का तरीका टीवी के रावण सीरियल से सीखा है। जिसमें रावण सीता का हरण करता है, इसी दृश्‍य के आधार पर उसने पैसे कमाने का तरीका इजात किया और फर्जी नागा साधु बनकर लूट करने लगा।

जानकारी के अनुसार आरोपी किशन नाथ उम्र 28 साल है। वह साधु के भेष में घूमता था। कार में वह नकली बाल, दाढ़ी के साथ भभूत लगाकर नागा साधु के भेष में में घूमता था। इस दौरान कार उसका दोस्‍त चलाता था। वे सुनसान एरिया में अधिकतर रहते थे, जहां किसी को भी अकेला देखकर उसका पीछा करने लगते थे।

   लूट के बाद हो जाता था फरार

पुलिस ने बताया कि आरोपी नागा साधु अकेली सुनसान जगहों पर जिन लोगों को देखता उन्‍हें मौका पाकर अपने पास इशारे से बुलाता। इसके बाद उनसे उनके बारे में वर्तमान-भविष्‍य और भूतकाल के उटपटांग किस्‍से सुनाकर फंसाता। तभी यदि पीड़ित का ध्‍यान भटक जाता है तो वह उसे सिर झुकाकर आशीर्वाद लेने के लिए कहता।

पीड़ित जैसे ही सिर झुकाता है, फर्जी नागा साधु उसके गले, हाथ से चेन छीन लेता या फिर चाकू अड़ाकर उतरवा लेता। इस वारदात के बाद वे कार से चंद मिनट में गायब हो जाते। आरोपी पर 11 से ज्‍यादा मामले दर्ज हैं।

   गुजरात में छिपा था नागा साधु

इंदौर पुलिस ने नागा साधु को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा है। वह साधु के भेष में घूमता था, जिसे गुजरात में उसके घर से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को एरोड्रम पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी ने एक महीने में तिलकनगर में 1, अन्नपूर्णा में 1 और एरोड्रम में 2 वारदात की थी। पीड़ितों में पुलिस अधिकारी, BSF के रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी कार में काली फिल्म वाले कांच लगाकर रखता था, ताकि वारदात के बाद चलती कार में ही कपड़े पहन ले और पुलिस गुमराह हो जाए।

   सीरियल देखकर लूटना सीखा

आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने घर पर अक्‍सर रावण सीरियल देखता रहता था। उसमें रावण के सीता हरण का दृश्‍य आता है। इस दृश्‍य को देखकर उसे लोगों को अपनी बातों के झांसे में लेने और लूट करने का आ‍इडिया आया। सीता हरण के दृश्‍य पर सोचते हुए उसके दिमाग में आया कि यह तो मैं भी कर सकता हूं। इस आइडिया के बाद से उसने अपने दोस्‍त के साथ लोगों को बातों में उलझाकर लूट करने का प्‍लान बनाया और वे वारदात को अंजाम देने लगे।

   तंत्र-मंत्र की जानता था क्रियाएं

आरोपी किशन नाथ तंत्र-मंत्र की थोड़ी बहुत जानकारी रखता था। वह इन तंत्र-मंत्र की क्रियाओं के माध्‍यम से ही लोगों को अपने जाल में फंसाता था। वह इंदौर इसी साल आया था। उसने इंदौर में रेडियो वायरलेस के एएसआई के साथ चेन स्‍नैचिंग की थी। बीएसएफ से रिटायर्ड टीआई चंद्रपाल सिंह तोमर को जाल में फंसाया था। किशन ने तोमर को अपनी बातों में झांसे में लिया। हाथ देखा और भविष्‍यवाणी करने लगा। उसने उटपटांग बाते कर तोमर को झांसे में ले लिया और 10 का नोट मांगा। जिसे अभिमंत्रित कर चंद्रपाल सिंह तोमर को दे दिया। इसके बाद अंगूठी मांगी, रिटायर्ड टीआई ने नहीं दी तो घड़ी और कड़ा मांगा। नहीं देने पर वह बातचीत के दौरान छीनकर कार से भाग गया। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

   सीसीटीवी में दिखी कार

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने इंदौर में लगातार बढ़ रही लूट की वारदात पर अंकुश लगाने मोर्चा संभाला। जांच में पता चला कि वह धार-झाबुआ इलाके के रास्‍ते से इंदौर में आया था। पीड़ितों ने साधु  के कार में सवार होने का भी जिक्र किया था। इसके आधार पर पुलिस ने कार को ट्रेस किया। इस दौरान एक सिरे से कार को चेक किया तो पाया कि सफेद रंग की छोटी कार से आरोपी आए थे। जिसकी पहचान भी पीड़ितों से करवाई।

   खंगाले 700 से ज्‍यादा सीसीटीवी

पुलिस ने कार की पहचान कर उसके मूवमेंट के लिए हाईवे के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने मध्‍य प्रदेश और गुजरात के करीब 700 से ज्‍यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जहां से आरोपी की आखिरी लोकेशन बड़नगर के बाद गुजरात के खेड़ा में उसके घर पर मिली। पुलिस ने आरोपी के नाम की तसल्‍ली कर उसके घर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

   साथी का नहीं चला पता

फर्जी नागा साधु के साथी प्रकाश को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी है। जबकि मुख्‍य आरोपी किशन के कब्‍जे से सोने का लॉकेट, कड़ा, घड़ी, अन्य आभूषण और इस्तेमाल हुई कार को जब्त कर लिया है। आरोपी ने अपने शरीर पर कई तरह के भगवान के टैटू गुदवा रखे हैं। वह नकली दाढ़ी, लंबे बाल और भभूत भी अपने साथ रखता था। पुलिस को उसके पास वेशभूषा से जुड़े कई आइटम भी मिले हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News