इंदौर

राष्ट्रीय सनातन सेवा संगठन के तत्वाधान में इंदौर से देवास पदयात्रा का सफल आयोजन, गरबा पंडाल में पुरस्कार वितरण

पुलकित पुरोहित
राष्ट्रीय सनातन सेवा संगठन के तत्वाधान में इंदौर से देवास पदयात्रा का सफल आयोजन, गरबा पंडाल में पुरस्कार वितरण
राष्ट्रीय सनातन सेवा संगठन के तत्वाधान में इंदौर से देवास पदयात्रा का सफल आयोजन, गरबा पंडाल में पुरस्कार वितरण

इंदौर : पुलकित पुरोहित...✍️

  • राष्ट्रीय सनातन सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंड़ित तरूण व्यास महाराज ने पालीवाल वाणी को बताया कि निरंतर 11 वे वर्ष इंदौर से देवास की निःशुल्क पैदल यात्रा का सफल आयोजन संपन्न हुआ. जिसमें ढोल, तासे, बग्गी, डीजे पर मातृशक्तियों ने जमकर नृत्य करते हुए बहुत ही सुंदर गरबों की प्रस्तृति दी. 

गरबा पंडाल में बालिकाओं द्वारा अद्भुत गरबों की विशेष प्रस्तुति देकर सफल बनाया. राधाकृष्ण ग्रुप के कलाकारों द्वारा माँ कालका व माँ दुर्गा के  स्वरूप में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. जिससें समस्त पदयात्रियों ने जय माता दी के जयघोष नारों के साथ माँ चामुंडा की पावन नगरी देवास टेकरी पर यात्रा पूर्ण होने पर माताजी के दरबार में अनुष्ठान किया.                      

श्री दिनेश व्यास ने आगे बताया कि राष्ट्रीय सनातन सेवा संगठन की महिला इकाई का विशेष सहयोग रहा. वही यात्रा में गौमाता को राष्ट्रीय पशु बनाने के लिए शपथ ली गई. पंड़ित आदर्श त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं मुख्य मार्गदर्शक श्री शंकर लालवानी थे. वही अतिथियों में सर्वश्री पंड़ित योगेंद्र महंत, संतोष हीरालाल जी जोशी (संटू), जितेंद्र यादव (कैला माता पुजारी), हरिशंकर गुप्ता, सुनील पंवार (पप्पू), नितिन पालीवाल, नितिन यादव, दिनेश व्यास, प्रदीप पंवार, मोहित हाड़ा, आकाश हाड़ा, करण खंडागले सहित अनेक समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News