इंदौर
पालीवाल समाज इंदौर द्वारा श्री चारभुजानाथ मंदिर में विशेष अन्नकूट महोत्सव : छप्पन भोग, महाआरती के बाद प्रभु प्रसाद का वितरण
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री श्याम दवे एवं प्रबंध कार्यकारिणी समिति की ओर से पालीवाल समाज 44 श्रेणी के सभी सम्मानीय समाज जनों से निवेदन है कि वर्तमान में कोविड - 19 वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित की गंभीर प्रस्थिति एवं शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों पालन करते हुए हमारे सभी अपनों की जीवन सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस वर्ष प्रभु श्री चारभुजानाथ मंदिर में आयोजित भव्य अन्नकूट महोत्सव 2020 को निरस्त किया जाना नितांत आवश्यक होने से यह निर्णय प्रबंध का कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया है कि दिनांक 22 नवंबर 2020 को पालीवाल समाज द्वारा प्रभु श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल समाज भवन परिसर इंदौर में प्रभु श्री को छप्पन भोग प्रसाद एवं 6ः30 बजे संध्याकालीन में प्रभु की महा आरती तत्पश्चात 7 : 00 से 8 : 00 के मध्य प्रभु प्रसाद का वितरण किया जाएगा। जो भी समाजजन प्रभु प्रसादी के इच्छुक हो वह आवश्यक रूप से पधारें। रात्रि 9 : 05 बजे आरती के पश्चात छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा जो भी समाज जन उपस्थित रहेंगे वह प्रभु प्रभु प्रसाद का लाभ ले सकते हैं। यह निर्णय समाज हित को देखते हुए प्रबंध कार्यकारिणी ने लिया गया है आप सभी से अपेक्षा है कि इस निर्णय से आप सभी सहमत होंगे एवं सभी समाजजन आत्मीयता से सहयोग प्रदान करेगें। उक्त जानकारी प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल-इसरमंड ने पालीवाल वाणी को दी।
● सूचना : शासन -प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार समय परिवर्तन संभव हो सकता है, इसलिए गाइड लाइन का पालन करते हुए आवश्यक जानकारी समाज की प्रबंध कार्यकारी से प्राप्त कर सकते है।
● नोट : सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग जरूर करें। सदा मुस्कुराते रहिये...प्रभु भक्ति में लीन रहे...
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406