इंदौर
श्री दवे परिवार के यहां आज सुंदर कांड पाठ की प्रस्तृति देगा श्री सांवरिया रामायण मंडल
Pulakit Purohit-Pushpendra Paliwal
● स्नेहीजन आप सभी सादर आमंत्रित : श्री अंबालाल दवे
इंदौर। श्री सांवरिया रामायण मंडल एवं संस्था दवे ग्रुप अध्यक्ष श्री सुरेश दवे, सचिव श्री सचिन व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर में जागरूकता का परिचय देते हुए धार्मिक गतिविधियों में समाजजन विशेष रूप से रूचि लेकर विभिन्न आयोजन में समाजजनों को सादर आमंत्रित कर रहे है, आज उसी कड़ी में श्री सांवरिया रामायण मंडल 14 दिसंबर 2019 शनिवार को श्री अंबालाल जी दवे (ब्राह्मण टुकडां) के निजि निवास स्थान 75 ए, अंजनी नगर, एरोड्रम रोड कालानी नगर चौराहे के पास इंदौर पर रात्रि 8.00 बजे श्री सुंदरकांड पाठ एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। श्री सांवरिया रामायण मंडल एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के शिक्षा मंत्री श्री अनिल अंबालाल जी दवे ने सभी स्नेहीजनों एवं सहपाठियों से विशेष अनुरोध करते हुए विशेष रूप से आग्रह किया है कि श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या के आयोजन में आप सभी प्रभु भक्त सादर आमंत्रित है। पाठ ओर स्थान की विस्तृत जानकारी के लिए आप पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के शिक्षा मंत्री श्री अनिल दवे से व्यक्तिगत मोबाईल नंबर 9111088877 पर संपर्क कर सकते है। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री श्याम दवे ने सभी समाजजनों से विशेष आग्रह करते हुए अनुरोध किया है कि समाज में धार्मिक कार्य ओर सुंदर कांड पाठ में जन भागीदारी निभाते हुए प्रभु दर्शन ओर ज्ञान लाभ जरूर लिजिए...ओर साथ में संस्कारवान बनने का संकल्प भी लिजिए। ऐसा करके देखिए बहुत अच्छा लगेगा...।
विशेष आग्रह : संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल वाणी, लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल गौरव, पालीवाल न्यूज, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री गुटकेश्वर महादेव भक्त मंडल, पालीवाल सोशल ग्रुप, जय जगदीश सेवा संगठन एवं आप ओर हम
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Pulakit Purohit-Pushpendra Paliwal ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...