इंदौर
श्री सांई ज्योति फाउंडेशन ने दी बच्चों को मुस्कान : खुशी-खुशी उपहार लेकर घर पहुंचे
Anil Bagora-Auysh Paliwalइंदौर । श्री सांई ज्योति फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुरज जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री सांई ज्योति फाउंडेशन द्वारा अपने सेवा कार्यो की श्रृंखला में दीपावली के पावन पर्व पर मुस्कान जिंदगी की कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब, जरूरतमंद बच्चों को नए वस्त्र, मिठाई व पटाखे वितरित किए गए।
श्री सांई ज्योति फाउंडेशन की विभिन्न कार्य योजना : विगत 5 वर्षों से दीपावली पर फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा झुग्गी झोपड़ी में जाकर गरीब बच्चो को उपहार सामग्री का वितरण किया जाता रहा है साथ ही एम. वाय. हॉस्पिटल के मरीजो को दवाइयां, महंगे इंजेक्शन व जरूरी सामान का वितरण तथा टी बी हॉस्पिटल व कुष्ठ रोग सेवा संस्थान के मरीजों को भोजन का वितरण भी सतत किया जाता रहा हैं।
गरीब बच्चो को उपहार सामग्री का वितरण : कोरोना काल में सदगुरु साईनाथ महाराज को मुख्य अतिथि मानकर संपन्न हुए इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के मार्गदर्शक श्री भेरूलाल जोशी, श्री मुकेश सेन, श्री सुनील पालीवाल, श्रीमती पुष्पा ऋषि के मार्गदर्शन व संस्थापक सुरज जोशी की अध्यक्षता में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बालक बालिकाओ को नए वस्त्र, मिठाई व पटाखों के वितरण की सेवा संपन्न की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन सूर्यांश जोशी ने किया तथा आभार हेमेंद्र सिंह तंवर ने माना। फाउंडेशन के श्री चंद्रकांत पाणेरी, श्रीमती सोनाली जी जोशी, श्रीमती लतिका जी चंद्रात्रे, श्रीमती दीपिका जी जोशी, वंशिका जोशी, दिव्या साहू, खुश्बू, अजय आदि ने आयोजन की व्यवस्था संभाली।
नव पल्लवित बालको के मन को संस्कारित किया : इस वर्ष कोरोना महामारी की त्रासदी को देखते हुए सर्वप्रथम सभी बच्चो को मास्क का वितरण किया गया व सोशल डिस्टनसिंग से बैठाया गया तत्पश्चात सद्गुरु सांईनाथ महाराज के इस पुण्य आयोजन में सांई बाबा का पूजन करके फाउंडेशन के सभी सदस्यो ने बाबा की आरती की जिसमे झुग्गी झोपड़ी के बच्चो से भी आरती करवा कर सांई नाम रूपी उपहार से इन नव पल्लवित बालको के मन को संस्कारित किया गया।इस आयोजन ने छोटे छोटे बच्चो के साथ ही सभी सदस्यों व अतिथियों के मन को प्रसन्नता से भर दिया। आयोजन के अंत मे इस पुण्य कार्य के पधारे हुए सभी अतिथियो व बच्चो के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Auysh Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406