इंदौर

पालीवाल समाज के श्री प्रदीप जोशी ने जीती कोरोना की जंग : घर पहुंचने पर रहवासियों ने ताली बजाकर किया स्वागत

Sunil paliwal-Anil bagora
पालीवाल समाज के श्री प्रदीप जोशी ने जीती कोरोना की जंग : घर पहुंचने पर रहवासियों ने ताली बजाकर किया स्वागत
पालीवाल समाज के श्री प्रदीप जोशी ने जीती कोरोना की जंग : घर पहुंचने पर रहवासियों ने ताली बजाकर किया स्वागत

इंदौर। पालीवाल बजरंग मंडल के सदस्य श्री राजेश जोशी (आर.के.) ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के जाबांज कोरोना योद्वा के सिपाही श्री प्रदीप प्रेमजी जोशी (गांव.आमली) कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 की माहमारी की चपेट में आ गए थे...जहां विगत कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे थे...जिसको लेकर परिजन से लेकर पालीवाल समाज और रहवासी काफी चितिंत नजर आने लग गए थे...हर कोई श्री प्रदीप जोशी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दिखाई दिया...हमारे कोरोना वीर ने भी हिम्मत नहीं हारी...वो कोरोना संक्रमण से खुब लड़ा...डॉक्टरों की मेहनत और श्री प्रदीप हौंसले के आगे कोरोना की एक ना चली...हौंसले से उसने कोरोना को चारों खानें पटकनी देकर... कोरोना योद्वा के विजय होकर जैसे ही अपने निवास पर आने की जानकारी रहवासियों को लगी...सभी श्री प्रदीप जोशी के स्वागत में आकर्षित करती हुए कलात्मक रंगोली बनाकर दीपक जलाएं गए...आतिशबाजी करते हुए ताली बजाकर स्वागत किया...स्वागत वंदना के समय पूरा मोहल्ला उत्साह में दिखाई दिया...वही परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू टपक रहे थे...हो भी क्यों ना इतने दिनों बाद हॉस्पिटल से मुक्त होकर प्रदीप जो घर आया...कोरोना बीमारी को आखिर हमारे पालीवाल समाज के व्यक्ति ने जंग जीतकर आया। भाजपा नेता श्री राजू जोशी, पूर्व आईडीए संचालक टीकम जोशी ने सुयश से लेकर अरविन्दो हॉस्पिटल तक परिजनों की खुब मदद की...इनकी समाजसेवा को सलाम करना चाहिए...इन्हें अपनी चिंता ना करते हुए लोगों की सेवा दिन-रात कर रहे है। शिवम स्टुडियों पर जोशी परिवार ने स्वागत किया। इस मौके पर जाबांज कोरोना वीर श्री प्रदीप जोशी ने कहा कि श्री खोडाजी कि कृपा से एवं चारभुजा नाथ कि कृपा से आप सभी परिवार जन एवं सभी मित्रों के आशीर्वाद से दोस्तों की कृपा से अस्पताल से मुक्ति निश्चित रूप से सुखदायक है, लेकिन आप लोगों से न मिल पाना तो किसी भी तरह सुखदायक नहीं। मेरे स्वस्थ होने की कामना के लिए आप लोगों ने जो कुछ किया उसके लिए धन्यवाद बोलने से मैं पहले ही खुद को विलग कर चुका हूं। आभार कहने का साहस भी मुझमें नहीं है लेकिन यह कामना ज़रूर करता हूं। “इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर ना हो...आपके विश्वास से मैं जल्द ही सामान्य जीवन को प्राप्त करूंगा और खुद को मित्रों की मदद के लिए तैयार कर सकू। यह कामना ज़रूर ईश्वर से करता हूं आप लोग भी करेंगे ऐसी अपेक्षा भी मुझे है...आप सबका विशेष रूप से धन्यवाद...मेरे परिवार को हिम्मत ओैर हौंसला दिया। श्रीमति केशरबाई पन्नालाल जी जोशी ने शुभकामनाएं दी वही मामाजी के घर पहुंचने पर भांजे श्री आकाश बागोरा की खुशी का ठिकाना नहीं था...सोशल मीडिया पर जमकर मामा के घर पहुंचने की खुशी का इजहार करते हुए दिखाई दिया।

पालीवाल समाज के श्री प्रदीप जोशी ने जीती कोरोना की जंग : घर पहुंचने पर रहवासियों ने ताली बजाकर किया स्वागत

पालीवाल समाज के श्री प्रदीप जोशी ने जीती कोरोना की जंग : घर पहुंचने पर रहवासियों ने ताली बजाकर किया स्वागत

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News