इंदौर
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर 15 अगस्त को करेगा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को सम्मानित
sunil paliwal-Anil BagoraAnil Bagora-sunil paliwal
इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को ’प्रोत्साहन स्वरूप 15 अगस्त 2024 के आयोजन में सम्मानित किये जाने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया.
पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के 5th.8th (MP.BOARD) 10 वीं 12 वीं में प्रथम श्रेणी में (MP.BOARD & CBSC) वर्ष 2023 /24 में उत्तीर्ण हुए बालक/बालिका सभी विषयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए छात्र/छात्रा द्वारा किसी भी विषय में पीएचडी प्राप्त किए हुए छात्र/छात्रा सहित अन्य किसी कॉम्पीटिटिव एग्जाम में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उच्चस्तर पर प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं ने किसी भी खेल से संबंधित राज्य एवं राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले और समाज और परिवार का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ीयो को सम्मानित किया जा रहा हैं.
प्रतिदिन समाज कार्यालय में शाम 4 से 6 बजे के बीच अपनी प्रविष्टि प्रमाण पत्र, अंक सूची अपने हस्ताक्षार्थ सहित जमा कराकर सहयोग प्रदान करें. प्रत्येक प्रतिभावान बालक/बालिकाओं को पालीवाल समाज प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित करेगा. समाज के सभी सदस्यों निवेदन है कि अपने बच्चों के उपरोंक्त परीक्षा और खेल के स्वरूप समाज परिवार का नाम रोशन किया हैं. उनके नाम, पिताजी का नाम ,दादाजी का एवं गांव सहित नाम, पुरा पता मोबाइल संवाद. सहित अपने-अपने क्षेत्र के पदाधिकारी गण और कार्यकरणी सदस्यों को देने का कष्ट करें.
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास, शिक्षामंत्री श्री रेवाशंकर पुरोहित, मंत्री श्री विजयशंकर जोशी, कोषमंत्री श्री शिवलाल पुरोहित एवं समस्त प्रबंधन कार्यकरणी का विशेष सहयोग रहेगा. उक्त जानकारी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पुरोहित एवं श्री मुकेश बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.