इंदौर
श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर को पांच कंप्यूटर का सहयोग प्राप्त हुआ
Paliwalwaniइंदौर :
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा जी ने आज के आकस्मिक दौरे के दौरान श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर को पांच कंप्यूटर और एक प्रिंटर (स्कैनर, फोटो कॉपी सहित) स्कूल की कंप्यूटर लैब के लिए प्रदान किए.
जंहा छात्र-छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है. इन 5 कंप्यूटर की सहायता से स्कूल की लैब में कुल 12 कंप्यूटर छात्र/छात्रों को प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध हैं.कार्यक्रम में श्री कुतुब दीवान महाप्रबंधक, श्री हरि चतुर्वेदी मुख्य प्रबंधक और श्री सिंधु कुमार शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक से उपस्थित थे. समिति एवं स्कूल की ओर से अधिकारियों का स्वागत श्री पुरषोत्तम जी पुरोहित, हरलाल पालीवाल, प्राचार्य श्रीमती सोनिया वर्मा एवं उप प्राचार्य श्रीमती असलकर ने किया.
- चित्र एवं वीडियो में स्कूल को कंप्यूटर प्रदान करते हुए चेयरमैन शर्मा जी एवं आभार पत्र सौंपते हुए समिति अध्यक्ष