इंदौर
Jain wani : श्री हंसमुख जैन गांधी जीतो इंदौर के वाइस चेयरमैन बने
paliwalwaniराजेश जैन दद्दू
इंदौर.
रविवार को आयोजित एक भव्य शपथ समारोह में श्री हंसमुख गांधी एवं पूरी टीम को राष्ट्रीय चेयरमैन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. श्री राजेश जैन दद्दू ने पालीवाल वाणी को बताया कि जीतो जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर का बृहद विशाल संगठन है.
जीतो समाज के जैन विद्यार्थियो को सिविल सर्विसेज की निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान करता है, अभी तक 600 से ज़्यादा जैन लड़के लड़किया आईएएस , आईपीएस एवं स्टेट सर्विसेज में जीतौ के माध्यम से सलेक्ट हो चुके है. साथ ही जैन विद्यार्थियो को विदेश अध्ययन एवं उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करता है.
अभी देश विदेश में 17000 से ज़्यादा जीतो के सदस्य है. दद्दू ने बताया कि हंसमुख गांधी के मनोनीत होने पर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन, अमित कासलीवाल, आजाद जैन, अशोक खासगिवाला, सुशील पांड्या, राकेश विनायका, टीके वेद, डॉ. अनुपम जैन एवं पुष्पा कासलीवाल, श्रीमती मुक्ता जैन आदि समाज जन ने बंधाई दी.