इंदौर

वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव "Aspiring She Award 2024" से नवाज़ी गई

sunil paliwal-Anil Bagora
वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव "Aspiring She Award 2024" से नवाज़ी गई
वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव "Aspiring She Award 2024" से नवाज़ी गई

Renown author Dr. Sunita Shrivastava gets awarded with the prestigious "Aspiring She Award."

इंदौर.

डॉ. सुनीता श्रीवास्तव को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या 07.03.2024 के पावन अवसर पर, संस्था Aspiring She की फाउंडर और सी.ई.ओ. सौम्यता तिवारी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह, इंदौर के ऐतिहासिक गांधी हॉल  में संपन्न हुआ.

जिसमे, कई प्रतिष्ठित व श्रेष्ठ महिलाओं को Aspirng She Awards 2024 से सम्मानित किया गया। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुब कलाम के प्रोटोकॉल ऑफिसर मेजर अरविंद तिवारी द्वारा डॉ. सुनीता श्रीवास्तव को "Social Worker of The Year" अवॉर्ड से नवाजा गया। डॉ. सुनीता श्रीवास्तव वर्ष 1993 से लगातार साहित्य, पत्रकारिता, समाजसेवा और संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इनकी कुल 11 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं, जिसमे "चिन्मय", "शुभ संकल्प", "कसौट", "दर्द", "चाह", "काव्यांजलि", "उड़ान", "यथार्थ चित्रण", "यथार्थ पीड़ा", "सत्यमेव जयते" और "बस्ती का दर्द" शामिल हैं।

साहित्य के क्षेत्र में इनका योगदान प्रशंसनीय हैं। डॉ. सुनीता श्रीवास्तव मध्य भारत के साथ सम्पूर्ण भारत की सर्वोत्तम साहित्यकारों की सूची में अपना नाम आरक्षित करवाती हैं। डॉ. सुनीता श्रीवास्तव ने अपने करियर का शुभारंभ एक शिक्षिका के रूप में अप्लाइड केमिस्ट्री, बायोलॉजी व हिंदी साहित्य जैसे विषयों का अध्ययन 11वी और 12वी कक्षा को कराया।

अपने 8 वर्ष के शैक्षिक अनुभव के बाद, आपने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना कदम रखा, हिंदुस्तान टाइम्स, सांझा लोकस्वामी, नव भारत टाइम्स, पीपल्स न्यूज, स्वदेश, अग्रणी दुनिया और शुभ संकल्प में ब्यूरो इन चीफ एडिटर व जिला संपादक के पद से पत्रकारिता में अपना कार्य करा। पत्रकारिता क्षेत्र के अलावा आप एक प्रसिद्ध और वरिष्ठ साहित्यकार हैं। लेखन, समाज सेवा व चित्रकला आपकी मुख्य रुचियों में से एक हैं।

हिंदी साहित्य के समर्थन में आपने शुभ संकल्प समूह की स्थापना वर्ष 2005 में करी। यह NGO मध्य भारत की सर्वोत्तम साहित्यिक संस्थाओं में से एक हैं। संस्था का पंजीकरण वर्ष 2018 में हुआ। शुभ संकल्प समूह के अंतर्गत आपने समाज सेवा में प्रशंसनीय कार्य किया हैं। आपकी रचनाएं देश-विदेश के विभिन्न पत्र, पत्रिकाओं में प्रकाशित होती हैं।

आप 6 देशों में ऑफलाइन आयोजन करा चुकी हैं। आपकी संस्था शुभ संकल्प समूह से 50 देशों से अधिक साहित्यकार जुड़े हुए हैं। कई वरिष्ठ साहित्यकार व वरिष्ठ प्रवासी भारतीय साहित्यकार आपकी संस्था में सक्रिय हैं। आप वर्तमान में शुभ संकल्प समूह की संस्थापक, निर्देशिका और राष्ट्रीय संपादक हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News