इंदौर

प्रेरणा पब्लिक स्कूल परिसर में किया विद्यालय के स्काउट एवं गाइड को सम्मानित

Paliwalwani
प्रेरणा पब्लिक स्कूल परिसर में किया विद्यालय के स्काउट एवं गाइड को सम्मानित
प्रेरणा पब्लिक स्कूल परिसर में किया विद्यालय के स्काउट एवं गाइड को सम्मानित

इंदौर :

प्रेरणा पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय के स्काउट एवं गाइड को सम्मानित किया गया. स्काउट एवं गाइड की गरिमामय उपस्थिति के मुख्य अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर श्री दिनेश दुबे, जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप अध्यक्ष श्री अनिल बागोरा, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अलका सक्सेना, स्काउट/गाइड ट्रेनर एवं ग्रुप लीडर तेजकुमार सिलावट, शिक्षिका श्रीमती अनामिका जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ.

स्काउट एवं गाइड बैंड दल द्वारा सभी अतिथियों को बैंड धुन की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर की भी सलामी दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम स्काउट/गाइड प्रार्थना के साथ हुई. स्काउट एवं गाइड अमृतसर भ्रमण में सफलता प्राप्त कर विद्यालय के 8 स्काउट/गाइड को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया. 

इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में प्रत्येक स्काउट और गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी में अपने देश के प्रति अपने समाज के प्रति दूसरों की हमेशा मदद करने की प्रेरणा अपने जीवन में होनी चाहिए, चाहे कितनी ही मुश्किलें हमारे सामने क्यों ना आ जाए. हमें अपने जज्बे के साथ में डट कर खड़े रहना चाहिए. हमें सफलता हमेशा मिलती रहेगी. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ में संपन्न हुआ.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News