इंदौर
समग्र जैन समाज परसों मनाएगा पार्श्व भक्ति महोत्सव : राजबाड़ा से रथयात्रा : समग्र जैन समाज को खुला आमंत्रण
sunil paliwal-Anil paliwalविभिन्न तीर्थ स्थलों की झांकियों के साथ स्काउट बैंड एवं 300 फीट लम्बा जैन ध्वज भी शामिल होगा
इंदौर : नवरत्न परिवार के तत्वावधान में जैन के जैन समाज के 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ प्रभु के जन्म एवं दीक्षा कल्याणक प्रसंग पर पार्श्व भक्ति महोत्सव का दिव्य आयोजन सोमवार 19 दिसम्बर 2022 को किया जाएगा.
इस दौरान आचार्य नवरत्नसागर सूरीश्वर म.सा. की प्रेरणा एवं युवा हृदय सम्राट आचार्य विश्वरत्नसागर म.सा. आदिठाणा, शिवपुर तीर्थ संस्थापक अनुयोगाचार्य प.पू. वीररत्नविजय म.सा. के आशीर्वाद तथा चर्या शिरोमणि मुनिश्री सिद्धांत सागर म.सा., प्रगल्भ सागर म.सा., सुबल सागर म.सा. एवं श्रमणीवृंद की निश्रा में विराट रथयात्रा निकाली जाएगी. यह रथयात्रा राजबाड़ा से महावीर बाग तक पहुंचेगी, जिसमें अनेक आकर्षण होंगे.
नवरत्न परिवार के संरक्षक एवं रथयात्रा के मुख्य संयोजक ललित सी. जैन, मालवा महासंघ के अध्यक्ष दिलसुखराज कटारिया एवं नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष प्रीतेश ओस्तवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि सोमवार 19 दिसम्बर 2022 को सुबह 8.30 बजे राजबाड़ा स्थित महावीर भवन से एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग तक विराट रथयात्रा निकाली जाएगी.
पुरुष श्वेत कुर्ता-पायजामा एवं जैकेट तथा महिलाएं केशरिया या लाल परिधान
इस रथयात्रा में पुरुष श्वेत कुर्ता-पायजामा एवं जैकेट तथा महिलाएं केशरिया या लाल परिधान में शामिल होंगे. महिलाएं मंगल कलश धारण कर रंगारंग प्रस्तुतियां देते हुए चलेंगी. रथयात्रा में शिखरजी, नाकोड़ाजी एवं नागेश्वर तीर्थ की विशाल और मनमोहक झांकियों के अलावा स्काउट बैंड की प्रस्तुति भी होगी. 300 फीट लंबा जैन ध्वज रथयात्रा का एक प्रमुख आकर्षण रहेगा.
दीक्षार्थी भाई-बहन का वरघोड़ा : समग्र जैन समाज को खुला आमंत्रण
भगवान का शाही लवाजमा भी साथ चलेगा. पार्श्वनाथ भगवान के दीक्षा कल्याणक दिदवस पर दीक्षार्थी भाई-बहन का वरघोड़ा भी साथ रहेगा. अनेक जैन सोशल ग्रुप एवं श्रीसंघों की ओर से रथयात्रा में आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. विभिन्न तरह के ध्वनि वादक यंत्रों की स्वर लहरियां भी गुंजायमाना रहेंगी. महोत्सव के लिए समग्र जैन समाज को खुला आमंत्रण दिया गया है. आयोजन की दिव्यता को देखते हुए महोत्सव समिति का गठन किया गया है, जिसमें शहर के सभी प्रमुख श्वेताम्बर एवं दिगम्बर जैन समाज के प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी शामिल किए गए हैं.
महावीर बाग पर आयोजन समिति की बैठक हुई. जिसमें रथयात्रा एवं धर्मसभा स्थल के अवलोकन के साथ ही विभिन्न तैयारियों की समीक्षा भी की गई. बैठक में रथयात्रा के संयोजक ललित सी. जैन, दिलसुखराज कटारिया, प्रीतेश जैन, दीपक सुराना, कांतिलाल बम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सर्वानुमति से रथयात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया.