इंदौर

पालीवाल समाज के समासजेवी ब्रह्मलीन श्री देवीलाल जोशी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर किया याद

चेतन बागोरा-आनंद वानखेडे
पालीवाल समाज के समासजेवी ब्रह्मलीन श्री देवीलाल जोशी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर किया याद
पालीवाल समाज के समासजेवी ब्रह्मलीन श्री देवीलाल जोशी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर किया याद

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की समाजसेविका श्रीमति संगीता-सुनील पालीवाल (ग्राम. आमेट), श्रीमति चंद्रिका-शशीकांत बागोरा (ग्राम. खटामला), श्रीमती अनिता-घनश्याम व्यास (ग्राम. जावड़) इंदौर वालों ने ब्रह्मलीन पूज्ज्नीय पिताश्री देवीलाल पिता नानालाल जोशी (ग्राम. बिजनोल) की चतुर्थ पुण्यतिथि स्मरण दिवस पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पालीवाल वाणी शिक्षा दान महादान योजना 2021 के लिए 5100 रूपए की राशि जमा कराई। वही दुसरी ओर ब्रह्मलीन श्री देवीलाल जोशी की याद में पालीवाल वाणी एवं इंदौर मेरी पहचान टीम ने बडा गणपति, हरसिद्वी, शनि मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर धार्मिक स्थलों पर भोजन पैकेट ओर फल-फ्रुट का वितरण किया। इस मौके पर सर्वश्री पालीवाल वाणी के प्रधान संपादक सुनील पालीवाल, अमित सोनी, मुकेश पालीवाल, चेतन बागोरा, धर्मेन्द्र सोनी, पुखराज मेहता, गोटू जोशी, अनुरोध जैन, अनुप कैथवास, आनंद वानखेडे, राजेश यादव, चंदन यादव, अर्जून चौकसे, गोविन्द्र देशपांडे सहित पालीवाल वाणी से जूडे कई समाजसेवी भी मौजूद थे। 

●  आभार...आभार...आभार...

पालीवाल वाणी शिक्षा दान महादान योजना की सफलता के पीछे प्रमुख रूप से सर्वश्री ललित पालीवाल (भाणा), ललित पुरोहित (गुडला), गोविन्द मन्नालाल (साकरोदा), बालकृष्ण खेमराज बागोरा (आमेट), ब्रह्मलीन पंडित जयप्रकाश वैष्णव, नानालाल जोशी (नाथद्वारा), श्रीमति संगीता-सुनील पालीवाल (ग्राम. आमेट), श्रीमति चंद्रिका-शशीकांत बागोरा (ग्राम. खटामला), श्रीमती अनिता-घनश्याम व्यास (ग्राम. जावड़) का प्रतिवर्ष नियमित रूप से सहयोग प्राप्त होने पर इस महत्ती योजना सुचारू रूप से संचालित हो पा रही है। इच्छुक परिजन भी इस योजना में जुड़कर मध्यवर्गीय परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों को कापी, किताब, स्टेशनरी साम्रगी अथवा स्कुल फीस देकर सहयोग कर सकते है। आपके द्वारा दिया गया महादान-शिक्षा के प्रति एक मिल का पत्थर साबित हो रहा है। आप सभी का कोटि...कोटि...आभार...।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- चेतन बागोरा-आनंद वानखेडे...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News