इंदौर
राऊ विधानसभा प्रत्याशी मधु वर्मा को धार रोड की कालोनियों में मिला अपार जनसमर्थन
Anil Bagora1 नवंबर को नखराली ढ़ाणी से शुरू होगा जनसंपर्क
इंदौर :
- पिछले दस सालों में धार रोड की कालोनियों के निवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। यहां न तो सडक़े बनी और न ही ड्रेनेज की लाइनें डली है। पीने के पानी के लिए भी लोगों को मशक्कत करना पड़ती है। इन सब समस्याओं को राऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा को बताई तो उन्होंने कहा कि इस बार गलती मत करना। पिछले दस सालों में क्षेत्र का जो विनाश हुआ है, उसे को अगले पांच सालों में विकास में बदल डालूंगा।
मंगलवार को राऊ विधानसभा के तहत आने वाले धार रोड स्थित निवासियों ने जनसम्पर्क के दौरान ज़ब क्षेत्रीय रहवासियों ने भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समक्ष समस्याएं बताने प्रारम्भ की तो विकास पुरुष के नाम से ख्यात पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु भैया ने रहवासियों को विश्वास दिलाया कि आपने जो विधायक चुना यह उसका ही परिणाम है अब गलती मत करना, पिछले दस सालों मे क्षेत्र में जो विनाश हुआ है उसे अगले पांच सालों मे विकास मे बदल डालूंगा। लाड़ली बहनों की तस्वीर व तकदीर खुशहाल बनाने का संकल्प प्रदेश सरकार ने जो लिया है उसे अगले पांच सालों में और बेहतर बनाना है। भाजपा का नारा ही सबका साथ सबका विकास है। मधु भैया से ज़ब सडक़, नाली, बिजली व गंदगी की समस्या बताई तो उन्होंने कहा अभी तक विधायक कौन, कांग्रेस का, अब बदल दो और इस दल-दल से मुक्ति पाओ और अपना जीवन स्तर बेहतर बनाओ। इस बार भाजपा को जिताओ और सारी समस्याओं से निजात पाओ।
राऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवाहर टेकरी, कोली मोहल्ला, बंजारा मोहल्ला में राऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ज़ब जनसम्पर्क के दौरान इन क्षेत्रों में पहुंच तो रहवासियों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार अभिनन्दन किया। जवाहर टेकरी उतार के पास एक मंच से क्षेत्र के भजपा कार्यकर्ताओं ने इस बार मधु भैया को जीतने का संकल्प लिया। इसके साथ ही आज ग्राम सिहांसा, शांति नगर, हिम्मतगड़, नावदा पंथ, प्रताप नगर, धारनावद, राधा नगर, कलारिया आदि क्षेत्रों मे भ्रमण किया।
1 नवंबर को नखराली ढ़ाणी से शुरू होगा जनसंपर्क
बुधवार 1 नवंबर को राऊ के भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी मधु वर्मा अपना जनसंपर्क अभियान सुबह 8 बजे से नखराली ढ़ाणी से शुरू करेंगे। इसके बाद वे उमिया धाम मंदिर, शिवलोक पार्क, उमिया पैलेस, भूत बाबा मंदिर, किष्किंधा धाम मंदिर, कालोनी, राजलक्ष्मी स्टेट, नगर पर, ठाकुर कालोनी, ज्योति कान्वेंट स्कूल ठाकुर कालोनी, श्रीराम कालोनी, मेन रोड सोसायटी दोपहर तक पहुंचेंगे। दोपहर 1.30 बजे बाद पंजायत भवन मेन रोड, चांदनी चौक, शिवाचौक मंदिर के पीछे, पाटीदार धर्मशाला, मेनरोड राम मंदिर चौक, ग्यारस चौक, मुकाती गली, कोलू बाड़, सती, ब्राम्हण खडक़ी, भोपा खडक़ी, मालवीय मोहल्ला, राम मंदिर, तालाब रोड, सांवरिया कुंज, नयापुरा, वृंदावन कालोनी, साई रायलफार्म, राज लक्ष्मी कालोनी, शुभम ग्रीन और रात 8.30 बजे ट्रेजर फैंटेसी पर बुधवार का जनसंपर्क समाप्त होगा।