Sunday, 27 July 2025

इंदौर

राजबाड़ा इलाके में उत्साह पूवर्क मनेगी रंगपंचमी : पांच लाख लोगों के गेर में शामिल होने का दावा

Anil bagora, Sunil paliwal
राजबाड़ा इलाके में उत्साह पूवर्क मनेगी रंगपंचमी : पांच लाख लोगों के गेर में शामिल होने का दावा
राजबाड़ा इलाके में उत्साह पूवर्क मनेगी रंगपंचमी : पांच लाख लोगों के गेर में शामिल होने का दावा

इंदौर : दो साल के अंतराल के बाद इस बर रंगपंचमी पर राजबाड़ा इलाके से गेर निकलने वाली है. लोगों में उत्साह को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार बडी संख्या में लोग गेर में पहुंचेंगे. गेर के दौरान व्यवस्थाएं बनी रहे, इसलिए पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है. रंगपंचमी पर निकलने वाली रंगारंग गेर को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. आयोजक अपनी तैयारी कर रहे हैं.

इसी तरह से पुलिस-प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है. गेर मार्ग में पड़ने वाले तीन जर्जर मकानों को शनिवार को जमींदोज किया गया. नगर निगम की रिमूवल टीम ने शुक्रवार को पांच मकानों के छज्जे तोड़ थे व अन्य जर्जर मकान चिन्हित किए थे. शनिवार सुबह इन मकानों को तोड़ा गया. खजूरी मार्ग पर कुल 21 भवनों को चिन्हित किया गया है, जो खतरनाक है. इन भवनों के सामने निगम द्वारा खतरनाक भवन होने की सूचना भी चस्पा की गई है. निगम अधिकारियों के अनुसार खजूरी बाजार क्षेत्र में 600 एमजी रोड खजूरी बाजार, नाथद्वारा ट्रस्ट के बने खतरनाक भवन को तोड़ा गया. इसके अलावा 599 एमजी रोड पर बने रवि कोठारी के मकान को तोड़ा गया. इसके अलावा 427 एमजी रोड पर बने मंजू चंद्रकांता शाह और आनंदीलाल दवे के मिट्टी व लकड़ी से बने मकान जिसमें चाय की दुकान का संचालन हो रहा था उसे तोड़ा गया.ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि रंगपंचमी पर इस मार्ग पर निकलने वाली गेर के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहते है. कई बार लोग खतरनाक भवनों के आसपास भी खड़े हो जाते है. ऐसे में गेर में आने वाले लोगों को अर्लट करने के लिए निगम ने खतरनाक भवनों के आगे सूचना चस्पा की जा रही है.

फाईल फोटो

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News