इंदौर
इंदौर में 10-15 दिन और बढ़ सकता है जनता कर्फ्यू...!
Paliwalwaniइंदौर । इंदौर मे लगातार बढ़ते संक्रमण और लगातार बढ़ती अव्यवस्था के बीच कलेक्टर मनीष सिंह ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था की लॉकडाउन नहीं, अब जनता कर्फ्यू चाहिए और यह अभी 10-15 दिन और चाहिए, जिससे संक्रमण फैलने की रफ्तार कम हो। गौरमतलब है की इंदौर में गुरुवार को 8942 सैंपलों की जांच की गई जिसमें से 1679 नए संक्रमित मिले। इंदौर में पिछले चार दिन में 6535 संक्रमित मिल चुके हैं। गुरुवार को संक्रमण दर 18.7 प्रतिशत रही। हालांकि राहत की बात यह है कि गुरुवार को अस्पताल से स्वस्थ होकर 1895 मरीज डिस्चार्ज हुए। देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक शहर में अब तक 10 लाख 27 हजार 621 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 85 हजार 969 पाजिटिव मिले हैं।