इंदौर

प्रयागराज महाकुंभ यात्रा 2025 : इंदौर से 65 सदस्यों के जत्था ने सामूहिक रूप से प्रयागराज महाकुंभ स्नान का लाभ लिया

अनिल बागोरा-कैलाश पालीवाल
प्रयागराज महाकुंभ यात्रा 2025 : इंदौर से 65 सदस्यों के जत्था ने सामूहिक रूप से प्रयागराज महाकुंभ स्नान का लाभ लिया
प्रयागराज महाकुंभ यात्रा 2025 : इंदौर से 65 सदस्यों के जत्था ने सामूहिक रूप से प्रयागराज महाकुंभ स्नान का लाभ लिया

संस्थापक ब्रह्मलीन श्री हेमराज जी पुरोहित एवं श्रीमती कंकू देवी जी पुरोहित (ग्राम. भाणा) इंदौर ट्रस्ट्री

अनिल बागोरा-कैलाश पालीवाल

इंदौर.

संस्थापक ब्रह्मलीन श्री हेमराज जी पुरोहित एवं श्रीमती कंकू देवी जी पुरोहित (ग्राम. भाणा) इंदौर ट्रस्ट्री के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रयागराज महाकुंभ यात्रा 2025 के अंतर्गत इंदौर से सामाजिक सरोकार एवं धार्मिक समाजसेवक का एक समुह जिसमें 65 सदस्यों के जत्था ने सामूहिक रूप से महाकुंभ का पूण्य लाभ उठाया. इस दौरान सभी धर्मप्रेमीयों ने प्रयागराज में डूबकी लगाते हुए समाज में जन जाग्रृति लाने का संकल्प के साथ पत्तल पर झूठन नहीं छोड़ने का संकल्प दोहराया. 

इस मौकै पर ट्रस्ट्री संचालक श्री वासुदेव हेमराज जी पुरोहित (भाणा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर भक्तों ने त्रिवेणी संगम पर सभी सदस्यों ने स्नान कर पूजा-अर्चना कर देश और समाज में जाग्ररूता और खुशहाली आए इस हेतू मंगलकामनाएं करते हुए समाजजनों ने झूठन नहीं छोड़ने की भी शपथ ली.

ट्रस्ट्री संचालक श्री वासुदेव हेमराज जी पुरोहित (भाणा) ने आगे बताया कि संस्थापक ब्रह्मलीन श्री हेमराज जी पुरोहित एवं श्रीमती कंकू देवी जी पुरोहित के स्मरण और उनके संस्कारों को याद में रखते हुए अभी तक 15 निःशुल्क धार्मिक यात्रा निकाल चुके हैं, जिसमें मां वैष्णो देवी, ब्रज दर्शन, राजस्थान, महाराष्ट्र, नेपाल, चारधाम, हरिद्वार, खाटूश्याम जी, अंबाजी जैसे धार्मिक क्षेत्रों का र्भ्रमण करा चुके हैं. 

दो दिवसीय प्रयागराज महाकुंभ यात्रा 2025 के सफल आयोजन में आप सबकी प्रमुख रूप से भागीदारी ही नहीं बल्कि सभी ने अपने-अपने अथक प्रयास से सफल आयोजन के साक्षी बने. इंदौर से प्रयागराज महाकुंभ यात्रा फिर पुन : मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर पहुंचे. इस अवसर पर प्रमुख रुप से सर्वश्री शंकरलाल पालीवाल, किशनलाल पालीवाल, राकेश जोशी, ललित पुरोहित, जगदीश मामा, निर्मल जोशी, महेश जोशी, अनिल बागोरा, रोशन पुरोहित धर्मेन्द्र जोशी, महेश जोशी, किशन लाल जी, गणेश जी, राजु जोशी, मांगीलाल, रमेश जोशी दादा, सुरेश दवे, मुकेश उपाध्याय, धर्मनारायण पुरोहित, पुष्पेंद पालीवाल, मनीष दवे, अनिल बागोरा, कैलाश पालीवाल, दिनेश जोशी, तरुण जोशी, धर्मेंद्र जोशी, रमेश जोशी, नारायण जी, पवन जोशी, दिनेश जोशी, प्रकाश जोशी, अतुलजी, आदित्य जोशी, दिव्यांशु पालीवाल, हेमंत जोशी, सुरेश जोशी, भेरूलाल पालीवाल, जोशी, सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News