इंदौर

इंदौर में मेट्रो में फ्री सफर कर सकेंगे यात्री, 24 से चलेगी मेट्रो

sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर में मेट्रो में फ्री सफर कर सकेंगे यात्री, 24 से चलेगी मेट्रो
इंदौर में मेट्रो में फ्री सफर कर सकेंगे यात्री, 24 से चलेगी मेट्रो

Sunil paliwal-Anil Bagora

इंदौर.

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को जल्द ही मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है, जहां पर पहले सप्ताह में फ्री मेट्रो की सुविधा दी जाएगी. उसके अगले सप्ताह 75 प्रतिशत किराये में छूट दी जाएगी. मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश में मेट्रो का कमर्शियल रन, यानी यात्रियों के साथ मेट्रो का संचालन पहले इंदौर में शुरू होगा.

24 अप्रेल 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी के वर्चुअली उद्घाटन की संभावना मानकर तैयारी की जा रही है. इंदौर में यह गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर तक 5.8 किमी में दौड़ेगी. भोपाल मेट्रो 15 अगस्त 2025 तक यात्रियो को लेकर दौड़ सकती है.

हालांकि तारीख बढ़ सकती है, सुभाष नगर से एम्स के बीच प्रायोरिटी कॉरिडोर में मेट्रो की पायलट टेस्टिंग के बाद गति बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है. रफ्तार 10-20 किमी से बढ़ाकर 80-90 किमी प्रतिघंटा तक पहुंचाया जाएगा. सुभाष नगर से एम्स तक ट्रायल हो चुका है.

प्रत्येक 30 मिनट में मिलेगी मेट्रो

प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सुबह आठ से रात आठ बजे तक मेट्रो चलेगी. प्रत्येक 30 मिनट में मेट्रो का संचालन किया जाएगा. गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर तीन तक 25 फेरे और स्टेशन नंबर तीन से गांधी नगर तक 25 फेरे लगाएगी. शुरुआत में मेट्रो के तीन से चार कोच सेट चलाए जाएंगे.

एक कोच सेट में तीन मेट्रो कोच (डिब्बे) होते हैं. प्रायोरिटी कॉरिडोर तक लोगों को पहुंचाने के लिए मप्र मेट्रो रेल निगम लि. एआईसीटीएसएल की बसों का संचालन करने पर विचार कर रहा है. सिटी बस का किराया यात्रियों को अलग से देना होगा, जो एआईसीटीएसएल तय करेगा.

  • इंदौर में ऐसे रहेगा किराये का शेड्यूल.
  • इंदौर में पहले सप्ताह फ्री यात्रा.
  • दूसरे सप्ताह में 75 फीसदी छूट.
  • तीसरे सप्ताह में 50% की. 
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News