इंदौर

पालीवाल समाज : श्री चारभुजानाथ जी का भव्य डोल आज : नगर भ्रमण पर निकलेगा ठाकुरजी का बेवाण

sunil paliwal-Anil paliwal
पालीवाल समाज : श्री चारभुजानाथ जी का भव्य डोल आज : नगर भ्रमण पर निकलेगा ठाकुरजी का बेवाण
पालीवाल समाज : श्री चारभुजानाथ जी का भव्य डोल आज : नगर भ्रमण पर निकलेगा ठाकुरजी का बेवाण

इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास, कोषमंत्री श्री शिवलाल जी पुरोहित एवं प्रबंध कार्यकारिणी समिति इंदौर ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज के सभी सम्माननीय एवं आदरणीय समाज के सभी महानुभावों और माताओं एवं बहनों/भाइयों तथा समाज के सभी मंडलों के अध्यक्ष महोदय और समाज के सभी सोशल मीडिया पत्रकार बंधुओं से सादर अनुरोध हैं कि आज दिनांक 6 सितंबर 2022 को शाम 6 : 00 बजे से जलझूलनी एकादशी महोत्सव पर्व पर पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धर्मशाला, श्री चारभुजानाथ मंदिर, 42 जूना तुकोगंज इंदौर, मध्य प्रदेश से आराध्य देव श्री चारभुजानाथ जी का भव्य आकर्षित डोल समाज द्वारा नगर भ्रमण पर निकलेगा ठाकुरजी का बेवाण.  

आराध्य देव श्री चारभुजानाथ जी का नगर भ्रमण मार्ग जूना तुकोगंज, तिलक पथ, इमली बाजार, भेरूजी का ओटला, इंदौर का प्रसिद्व राजवाड़ा, यशवंत रोड से होते हुए माँ हरसिद्धि मंदिर मार्ग पर पहुंचेगा. जहां ठाकुर जी की भव्य महाआरती एवं प्रसाद का वितरण होगा. भव्य डोल में बैंड बाजे, डीजे की धून पर भजन मंडली चारभुजानाथ के जयघोष और आकर्षित भजनों की प्रस्तृति के साथ प्रभु श्री ठाकुरजी पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेगे. पालीवाल समाज की प्रबंध कार्यकारिणी समिति इंदौर आप सभी महानुभावों से करबद्ध प्रार्थना करती है कि अपने आराध्य देव प्रभु श्री चारभुजानाथ जी के डोल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करावे.

अपने प्रभु के प्रति अटूट आस्था एवं विश्वास दर्शाते हुए भारी संख्या में समाज जनों का जुलूस में उपस्थित रहकर इंदौर नगरी में समाज की पहचान साबित करना हैं. प्रभु का आयोजन मतलब आप सभी का आयोजन हैं. जुलूस में पुरुषों की पोशाक सफेद धोती/कुर्ता पगड़ी या सफेद पेंट/शर्ट, पगड़ी एवम् महिला ज्यादातर राजस्थानी वेशभूषा केसरिया साड़ी पहनेंगे तो हमारे राजस्थान की पहचान भी स्थापित होगी एवं समाज की एकरूपता भी नजर आएगी, इसके लिए आप सभी से सादर अनुरोध हैं. पुन : कृपया आप सभी समाज जन समय से प्रभु श्री की शोभायात्रा में पधारे और अपना बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं एवं समाज की एकता का परिचय आप हम सभी दें.  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News