इंदौर

पालीवाल समाज इंदौर : व्हाट्सएप मैं लिप्त कुछ सदस्यों से संपर्क कर समझाइश के साथ आगामी 15 अप्रैल तक नवीन सदस्यता ग्रहण करने की तिथि बढ़ाई : मंत्री श्री विजय जोशी

paliwalwani
पालीवाल समाज इंदौर : व्हाट्सएप मैं लिप्त कुछ सदस्यों से संपर्क कर समझाइश के साथ आगामी 15 अप्रैल तक नवीन सदस्यता ग्रहण करने की तिथि बढ़ाई : मंत्री श्री विजय जोशी
पालीवाल समाज इंदौर : व्हाट्सएप मैं लिप्त कुछ सदस्यों से संपर्क कर समझाइश के साथ आगामी 15 अप्रैल तक नवीन सदस्यता ग्रहण करने की तिथि बढ़ाई : मंत्री श्री विजय जोशी

जय चारभुजा नाथ जी की जय             

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के निरीक्षण समिति के आदरणीय सम्माननीय और हमारे मार्गदर्शक महानुभावों और प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी सदस्यों की एक संयुक्त बैठक दिनांक 26 मार्च 2025 बुधवार को संपन्न हुई. जिसमें वर्तमान में सोशल मीडिया पर कतिपय कुछ महानुभावों द्वारा भ्रामक आधारहीन संदेश चलाकर समाज की गरिमा को धूमिल कर रहे थे. समाज की गरिमा, संस्कार, संस्कृति और विकास हेतु चर्चा कर निम्न निर्णय समाज के हित में लिए गए.              

(1) व्हाट्सएप पर चल रहे, समाज की गरिमा को धूमिल करने वाले व्हाट्सएप मैं लिप्त समाज के कुछ सदस्यों से कांटेक्ट किया गया  और उनसे विचार-विमर्श कर समझाइश दी गई. उनके द्वारा पूर्व में चलाए गए व्हाट्सएप पर खेद प्रकट करते हुए समाज के हित में ब्राह्मण समाज के संस्कार और संस्कृति और गरिमा को बनाए रखने के लिए हम भविष्य में किसी भी प्रकार के सामाजिक व्हाट्सएप नहीं चलाएंगे के आश्वासन के साथ उन सदस्यों द्वारा समाज को लिखित में वचन दिया गया.

परंतु दो सदस्य द्वारा अभी तक उनके द्वारा किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया गया. अध्यक्ष साहब व्यक्तिगत रूप से फोन कर उन्हें बुलाकर ब्राह्मण समाज की गरिमा और भाईचारा बनाए रखने के लिए समझाइश देकर निराकरण करें और आवश्यकता पड़े तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावे. 

(2) समाज में आने वाले समय में समय पर चुनाव कराने की कटिबद्धता को ध्यान में रखते हुए समाज के सदस्यों द्वारा समाज की सदस्यता हेतु आवेदन प्राप्त हो रहे थे, जिसे संयुक्त बैठक में आगामी 15 अप्रैल 2025 तक सदस्यता ग्रहण करने का समय बढ़ाया गया है. हमारे पूर्वजों द्वारा समाज की ऐतिहासिक संस्था पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की गरिमा को देखते हुए आप सभी महानुभावों से सविनय निवेदन है कि समाज में सहभागिता के साथ विकास में सहयोग प्रदान करें और सदस्यता ग्रहण करें.

(3) संयुक्त बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसमें प्रबंध कार्यकारिणी ने हमारे निरीक्षण कमेटी के महानुभावों से आग्रह किया है कि चुनाव के समय आपके द्वारा एक चुनाव कमेटी का गठन कर समाज के चुनाव की प्रक्रिया की रूपरेखा की तैयारी में, जिसमें समाज के गणमान सदस्यों की नियुक्ति की जावे और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रबंध कार्यकारिणी को चुनाव समिति से अलग रखा जावे. कृपया सहयोग प्रदान करे.

धन्यवाद

निरीक्षण कमेटी के सभी महानुभाव और चारभुजा जी के सेवक       

भूरालाल जी व्यास : अध्यक्ष          

विजय जोशी  : मंत्री

प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण और समस्त कार्यकारिणी सदस्य, पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News