इंदौर
Paliwal News : पालीवाल समाज के युवा मास्टर श्री शिवाय जोशी का भारतीय टीम में चयन
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा मास्टर, प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्री शिवाय मयूर जोशी का चयन भारतीय टीम में एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में हुआ है. प्रतियोगिता बैकॉक थाईलैंड में दिनांक 23 से 25 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हो रही हैं.
भारतीय दल में श्री शिवाल जोशी का चयन होना यहां दर्शाता है कि युवा खिलाड़ी ने अपने हुनर के बल पर आज यहां मुकाम हासिल किया. कड़ी मेहनत और लगनशीलता के चलते आज पालीवाल समाज भी अपने आप में गौरवान्वित हो रहा है. श्री शिवाय जोशी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारतीय दल के साथ इंदौर से दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को रवाना होगा.
बता दे : पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल जोशी (ग्राम. मोरडी) का पडपोता, श्री मोहनलाल बागोरा (ग्राम. मेरडा) का नाती एवं पालीवाल समाज इंदौर के भवन मंत्री श्री जितेन्द्र जोशी का पोता और सुप्रसिद्व एडवोकेट श्री मयूर जोशी का सुपुत्र है. उक्त जानकारी पालीवाल समाज के युवा नेताजी श्री राजेश बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.