इंदौर
पालीवाल गौरव : सुश्री ज्योति जोशी का नोटरी पद पर चयन
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. पत्रकारिता जगत की लोकप्रिय प्रखर पत्रकार वंदना जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के स्व. श्री चिंतामण जी जोशी एवं स्व. कलावती जोशी की सुपौत्री एवं श्रीमती कंचन जोशी एवं स्व. श्री बसंत कुमार जी जोशी की पुत्री सुश्री ज्योति जोशी को भारत सरकार द्वारा नोटरी अधिनियम 1952 (1952 का 53) के अधीन नोटरी के पद पर नियुक्त किया गया हैं.
सुश्री ज्योति जोशी पिछले 22 वर्षों से जिला एवं उच्च न्यायालय इंदौर में अभिभाषक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है. वे ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन सेल की सक्रिय सदस्य भी है. वर्तमान में वे शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं.
ज्योति जोशी की इस उपलब्धि पर श्रीमती देवी बाई व्यास, श्रीमती कंचन जोशी, श्रीमती तृप्ति जोशी, श्री घनश्याम जोशी, सुश्री वंदना जोशी, रिद्धि जोशी, सिद्धि जोशी एवं समस्त जोशी, व्यास परिवार सहित पालीवाल समाज, पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हार्दिक बधाई दी.