इंदौर

इंदौर में आज से श्री शनि पुराण कथा का आयोजन : डॉ. विभाश्री

Ayush paliwal
इंदौर में आज से श्री शनि पुराण कथा का आयोजन : डॉ. विभाश्री
इंदौर में आज से श्री शनि पुराण कथा का आयोजन : डॉ. विभाश्री

इंदौर : आज दिनांक 2 जनवरी 2022 से शनि उपासक मंडल एवं संस्था समरस के संयुक्त तत्वावधान में गीता भवन सत्संग सभागृह में प्रतिदिन दोपहर 4 : 00 से सायं 6 : 00 बजे तक श्री शनि पुराण कथा का दिव्य आयोजन किया जा रहा है. औरंगाबाद महाराष्ट्र की प्रख्यात शनि कथाकार एवं शनि साधिका डॉ. विभाश्री इसके पहले भी इंदौर के उषानगर स्थित उषाराजे परसिर में शनि पुराण कथा को सुना चुकी हैं. दिनांक 6 जनवरी 2022 तक श्री शनि पुराण कथा का दिव्य आयोजन औरंगाबाद महाराष्ट्र की प्रख्यात शनि कथाकार एवं शनि साधिका डॉ. विभाश्री के सान्निध्य में गीता भवन सत्संग सभागृह में प्रतिदिन दोपहर 4 : 00 से सायं 6 : 00 बजे तक होगा. अपने भक्तों में दीदीजी के नाम से लोकप्रिय और शनि की कृपा प्राप्ति के लिए अनेक पीड़ित लोगों की सहायता करने वाली डॉ. विभाश्री कल 1 जनवरी 2022 को वे शहर के प्रमुख शनि मंदिरों में भी पूजा अर्चना इंदौर के लिए प्रार्थना  कर देशवासियों के लिए खुशहाली की दुआ मांगी.

साधिका डॉ. विभाश्री

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News