इंदौर
संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स द्वारा : स्प्रेडिंग स्माइल्स द्वारा महाशिविर का आयोजन
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर :
संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स द्वारा श्रमिक बस्ती पंचम की फेल में महाशिविर का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख राहुल लोदवाल ने बताया कि संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स द्वारा पंचम की फेल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स ने इस महाशिविर श्रमिक बस्ती में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए सबसे कम फीस पर स्पोकन इंग्लिश सिखाने के लिए एसजीएम इंस्टीट्यूट ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा महा शिविर में महिलाओं की जागरूकता, करियर काउंसलिंग व सभी तरह की जांचें निशुल्क रूप से उपलब्ध करवाई गई।
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर में शहर के वरीय चिकित्सकों में संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. प्रियांक भांटिया, डॉ. निमेश नामदेचा, डॉ. संदीप मालवीय, डॉ. कोमल घावरी व शिवेंद्र वाघेला ने अपनी-अपनी सेवाएं दी। संस्था प्रमुख राहुल लोदवाल ने बताया कि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इस निशुल्क शिविर का लाभ उठा सके इसके लिए अलग-अलग तरह की तैयारी की गई थी ताकि किसी भी जरुरतमंद को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके अलावा मरीजों की जांच के बाद मुफ्त दवा भी दी गई। इस मौके पर प्रेस्टीज कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स के साथ जुड़कर अपनी सेवाएं दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व पार्षद गणेश चौधरी द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व ज्योति कांतिलाल लोदवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, एमआईसी सदस्य व पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया एवं वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस नेता शिव घावरी, डॉ कुणाल मिश्रा, आधार कार्ड के जनक सुनील जायसवाल, लक्ष्मी नारायण बेनवाल, ममता जाधव, हाई कोर्ट एडवोकेट अरिहंत कुमार नाहर, सव्यसाची सक्सैना उपस्थित हुए। आभार आदर्श परिता ने माना कार्यक्रम का संचालन सौरभ जाधव ने किया।