इंदौर

नववर्ष एवं तिल चतुर्थी मेला : श्री गणेश मंदिर खजराना पर भक्त मंडल की बैठक

sunil paliwal-Anil paliwal
नववर्ष एवं तिल चतुर्थी मेला : श्री गणेश मंदिर खजराना पर भक्त मंडल की बैठक
नववर्ष एवं तिल चतुर्थी मेला : श्री गणेश मंदिर खजराना पर भक्त मंडल की बैठक

इंदौर : 1 जनवरी 2023 अंग्रेज़ी नववर्ष एवं तिल चतुर्थी मेला एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन के संबंध में आज श्री गणेश मंदिर खजराना पर भक्त मंडल की बैठक सुबह 11 बजे से शाम 3:45 बजे तक चली जिसमें प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 

इंदौर कलेक्टर श्री इलैया राजा टी एवं नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल के द्वारा मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला दिनांक 10-11-12 जनवरी 2023 को एवं अंग्रेज़ी नववर्ष एक जनवरी को लाखों श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था, भगवान श्री गणेश जी महाराज का श्रंगार, स्वर्ण आभूषणों एवं स्वर्ण मुकुट, मंदिर की साज सज्जा, फूलों से श्रंगार, विद्युत व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, कलेक्टर एवं अध्यक्ष द्वारा ध्वज पूजन एवं सवा लाख तिल गुड़ के लड्डूओ का महाभोग अन्नक्षेत्र में भोजन प्रसादी, झिकझेक और स्टेपिंग के माध्यम से भगवान के सुलभ तरीके से दर्शन हो सके इस प्रकार की व्यवस्था, मंदिर निर्माण कार्य, प्रवासी भारतीयों को सुलभ दर्शन, प्रसाद वितरण आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही थैलेसीमिया पीड़ित मरीज़ों को अच्छे से दवाईया वितरण और ज़्यादा मरीज़ों को लाभ प्राप्त हो सके उस पर भी विशेष तौर पर चर्चा की गई है एवं कलेक्टर साहब के द्वारा दानदाताओं से अपील भी की गई की थैलेसीमिया मरीज़ों के लिए अधिक से अधिक दान दे कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। इसके लिए मंदिर परिसर में पाँच दान पेटियाँ भी लगायी गई है। 

मंदिर परिसर में वैष्णव सहायक ट्रस्ट के द्वारा किडनी के डाइलेसिस हास्पिटल का संचालन किया जाता है उसके दो फ़्लोर ख़ाली है उसके विस्तार आदि पर चर्चा की गई। बैठक में ADM श्री अजय देव जी शर्मा, SDM श्री शाशवत जी शर्मा, अपर आयुक्त वित्त नगर निगम श्री देवधर दरवई, एवं तहसीलदार श्री धीरेन्द्र पाराशर, टी. आय. खजराना श्री दिनेश वर्मा, मुख्य पुजारी श्री मोहन जी भट्ट, अशोक भट्ट, विनीत भट्ट जयदेव भट्ट, श्री घनश्याम जी शुक्ला मैनेजर, सहायक मैनेजर श्री गौरीशंकर मिश्रा एवं भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित थे। भक्त सदन, प्रवचन हाल, अन्नक्षेत्र के विस्तार आदि विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई है। दानदाता श्री बल्लू अग्रवाल जी को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्त हुई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News