इंदौर

टी आई हाकम सिंह सुसाइड केस में नया मोड़ : महिला पुलिसकर्मी के भाई कमलेश खांडे की मौत

sunil paliwal-Anil paliwal
टी आई हाकम सिंह सुसाइड केस में नया मोड़ : महिला पुलिसकर्मी के भाई कमलेश खांडे की मौत
टी आई हाकम सिंह सुसाइड केस में नया मोड़ : महिला पुलिसकर्मी के भाई कमलेश खांडे की मौत

इंदौर : टी आई हाकम सिंह सुसाइड केस की गुत्थी को पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है. दिनांक 24 जून 2022 को हुई घटना के समय मौके पर मौजूद चश्मदीद के खुद को आग लगाने का मामला प्रकाश में आने से केस और पेचीदा हो गया हैं. टी आई हाकम सिंह द्वारा महिला पुलिसकर्मी रंजना खांडे पर गोली चलाने और खुद को गोली मारने के समय मौके पर मौजूद रंजना खांडे के भाई कमलेश खांडे को पुलिस ने उस समय पूछताछ कर छोड़ दिया था. लेकन मंगलवार देर रात धामनोद के संजय नगर में कमलेश खांडे ने आग लगा ली. गंभीर अवस्था में उसे इंदौर रेफर किया गया. 

परिवार ने धामनोद पुलिस बताया कि घर में स्टोव भभकने के कारण यह आगजनी हुई हैं.  पुलिस के अनुसार कमलेश खाडे 30 प्रतिशत जला हैं. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई थी. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार एकमात्र चश्मदीद गवाह कमलेश खांडे की मौत हो गई हैं. 

बता दे : पुलिस की माने तो मंगलवार रात धामनोद के संजय नगर में रहने वाले कमलेश खांडे आग में गंभीर अवस्था में घायल होने की सुचना मिली थी. परिवार के लोगों ने उसे धामनोद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था. परिवार द्वारा उसकी हालत में सुधार न होने की बात पर डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया था. देर रात उसे इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कुछ समय पहले मौत की जानकारी मिली हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News