इंदौर
नंदू भैया एंड टीम ने रचा इतिहास : 300 से अधिक पहलवानो ने लिया भाग : महापौर केसरी दंगल का समापन
paliwalwaniइंदौर : पिछले एक महिने से पूरे शहर में महापौर केसरी कुश्ती को लेकर लगाये गये पोस्टर बैनर ने ना सिर्फ़ कुश्ती प्रेमियों को उत्साहित किया साथ ही कुश्ती में भाग लेने वाले पहलवानों ने भी दांव पेंच दिखाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि इंदौर ही कुश्ती का मक्का है जिसके सूत्रधार बने इंदौर वार्ड 47 के पार्षद व महापौर केसरी के प्रमुख नंदकिशोर पहाड़िया।
इंदौर में पिछले 3 दिनों से छोटे नेहरू स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तर्ज़ पर आयोजित होने वाली कुश्ती का आयोजन किया गया जिसका सफलतम समापन रविवार को देर रात हुआ। एमआइसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि दंगल में पहला पुरस्कार एक लाख 11 हजार रुपये का, दूसरा एक लाख रुपये और तीसरा 75 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
देश के सबसे स्वच्छतम शहर में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव तथा महापौर केसरी के प्रमुख नंदकिशोर पहाड़िया के नेतृत्व में आयोजित होने वाली कुश्ती में इस बार कई तरह के बदलाव देखने को मिले जिससे ना सिर्फ़ पहलवानों अपितु देखने वालों में भी नई ऊर्जा भर दी। महापौर केसरी में इस बार लाल मिट्टी की जगह मेट का प्रयोग किया गया जिससे की पहलवानों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर जैसा माहौल मिले व ज़्यादा से ज़्यादा योग्य पहलवान तैयार होकर इंदौर को गौरवान्वित करे।
महापौर केसरी दंगल का इस बार दूसरा वर्ष है जिसमें 300 से अधिक पहलवानों ने भाग लिया व कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। पिछले 3 दिनों से छोटे नेहरू स्टेडियम की चकाचौंध में कई नये - पूराने पहलवानों से लेकर शहर के कई पार्षदों, विधायकों व पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और अंततः सबने एक सुर में ना सिर्फ़ पहलवानों के बेहतर भविष्य की बात की बल्कि सबका कहना ये भी रहा कि कही नंदू भैया मज़ा आ गया आपने ना सिर्फ़ पहलवानों को एक मंच दिया बल्कि कुश्ती को एक नया आकार भी प्रदान किया है। सन् 1997 के महापौर केसरी रहे श्री भूरा पहलवान ने तो भरे मंच से नंदू भैया का सम्मान कर आभार प्रकट किया।
राहुल कांतिलाल लोदवाल
7223998881