Sunday, 24 August 2025

इंदौर

मेयर पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की टिप्पणी से मचा बवाल

paliwalwani
मेयर पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की टिप्पणी से मचा बवाल
मेयर पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की टिप्पणी से मचा बवाल

इंदौर.

इंदौर में बीजेपी नगर अध्यक्ष ने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव को लेकर विवादित टिप्पणी की। सुमित मिश्रा ने कहा कि महापौर की पत्नी दिन में कई बार वीडियो कॉल कर पूछती हैं कि वे कहाँ हैं और किसके साथ हैं, क्योंकि उन्हें शंका बनी रहती है।

मिश्रा की इस टिप्पणी को अब लोग सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर तेजी से फैला रहे हैं। बताया जाता है कि उन्होंने यह बयान रविवार को संजीवनी क्लिनिक के उद्घाटन समारोह में दिया था। उस समय महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मंच के ठीक सामने मौजूद थे, जिससे वे असहज महसूस करने लगे।

उन्होंने आगे मजाकिया लहजे में कहा- दिन में 4 से 6 बार भाभी जी उनका वीडियो कॉल पर हालचाल लेती हैं—कहां हैं, किसके साथ हैं, किस कार्यक्रम में हैं। हमें तो महापौर जी पर पूरा विश्वास है, लेकिन उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि भाभी को कभी-कभी शंका हो जाती है कि कहीं महापौर जी इधर-उधर भटक न जाएं। आखिरकार, वो इतने स्मार्ट हैं कि कोई भी उन्हें आसानी से अपने बस में कर सकता है।

नगर अध्यक्ष ने आगे कहा कि महापौर जी पहले एक जाने-माने वकील रह चुके हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र का एक सिद्धांत बताते हुए कहा कि जिस तरह खराब मुद्रा अच्छी मुद्रा को चलन से बाहर कर देती है, वैसे ही राजनीति में भी होता है। जब राजनीति में बुरे लोग अधिक संख्या में आते हैं, तो अच्छे लोग इससे दूरी बनाने लगते हैं। उल्लेखनीय है कि इस मौके पर मंच पर मंत्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News