इंदौर

श्री चारभुजा पैदल यात्रा 21 को 130 से ज्यादा पद यात्री होंगे शामिल : पदयात्रियों में काफी उत्साह

sunil paliwal-Anil paliwal
श्री चारभुजा पैदल यात्रा 21 को 130 से ज्यादा पद यात्री होंगे शामिल : पदयात्रियों में काफी उत्साह
श्री चारभुजा पैदल यात्रा 21 को 130 से ज्यादा पद यात्री होंगे शामिल : पदयात्रियों में काफी उत्साह

इंदौर : श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के प्रमुख यात्रा व्यवस्थापक भा.ज.यु.मो. युवा नेता तरुण व्यास महाराज ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के संयोजक श्री संतोष हीरालाल जी जोशी (संटू) के नेतृत्व में निरंतर 36 वीं निःशुल्क पैदल यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें 130 से ज्यादा पैदल यात्रियों का जत्था लगभग 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके डोल ग्यारस पर श्री चारभुजा जी गढ़बोर धणी के मेला दर्शन प्राप्त करेंगे. 

पद यात्रा में इंदौर पालीवाल समाज के अनेको समाजसेवी सहित आस पास के गांव राजोदा, उज्जैन, महु, आंबाचंदन, हरसौला, चिंतामण जवासिया, गिरोता, नेवगुराडिया एवं अन्य गांवों के पदयात्री शामिल होंगे. संघ के प्रमुख व्यवस्थापक तरुण व्यास महाराज व विजय जोशी (पार्षद) ने आगे बताया कि यात्रा का आयोजन 17 दिवसीय रहेगा. जिसमे यात्रियों की संपूर्ण व्यवस्था श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ संयोजक श्री संतोष हीरालाल जी जोशी (संटू) एवं संघ के प्रमुख व्यवस्थापकों द्वारा की जाएगी. 

इंदौर में रहेगा यह यात्रा का मार्ग : श्री चारभुजानाथ मंदिर पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धर्मशाला 42 जुना तुकोगंज इंदौर से राजोदा, उज्जैन, उन्हेल, घिनोदा, जावरा, ढोढर, मंदसौर, मल्हारगढ़, नीमच, निम्बाहेडा, साँवरिया जी, फतेहनगर, नाथद्वारा, गजपुर होते हुए श्री चारभुजा जी गढ़बोर पहुचेंगी वही रूपनारायण जी सेवन्त्री में ध्वजा चढ़ाकर यात्रा का समापन होगा.

पदयात्रा का आयोजन दिनांक 21 अगस्त 2022 समय प्रात : 7 : 00 बजे से श्री चारभुजानाथ मंदिर पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धर्मशाला 42 जूना तुकोगंज इंदौर से शुरू होगा.

मोबाईल संवाद : अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें : 919009727877, 919340044141

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News