इंदौर
लापता सराफा व्यापारी की मुंबई होटल में मिली लाश, माता पिता की बीमारी के कारण 7 साल से अवसाद में थे
Paliwalwaniइंदौर। इंदौर से लापता छोटा सराफा व्यवसायी मयंक सोनी की गुरुवार को मुंबई के एक होटल में लाश मिली है। मयंक 30 अगस्त को बगैर बताए घर से चले गए थे। पुलिस ने स्वजनों को बताया मयंक के रूम में शराब की बोतलें भी रखी हुई है। माता-पिता की बीमारी के कारण मयंक सात साल से अवसाद में थे।
सराफा थाना के एसआइ जितेंद्र कुमार के मुताबिक 37 वर्षीय मयंक पुत्र प्रमोद सोनी की छोटा सराफा में सोना-चांदी की दुकान है। उनके छोटे भाई लोकेश सोनी ने 30 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। लोकेश ने पुलिस को बताया कि शाम करीब सात बजे मयंक ने दुकान बंद नहीं की और नौकर से कहा कुछ देर में आता हूं। मोबाइल भी दुकान पर छोड़ दिया था। घंटों बाद भी दुकान नहीं लौटे तो स्वजनों ने तलाश शुरू की।
गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो राजवाड़ा स्थित शराब दुकान के बाहर बैग लिए दिखाई दिए। पुलिस संभावित जगहों पर तलाशने में लगी थी कि गुरुवार दोपहर पत्नी निकिता के पास मुंबई पुलिस का कॉल आया। एसआइ ने बताया मयंक की जमजम होटल में लाश मिली है। रुम में दो शराब की बोतलें भी रखी हुई है।
माता-पिता की बीमारी से अवसाद में थे मयंक
एसआइ के मुताबिक निकिता (पत्नी) लोकेश (भाई) ने बयानों में बताया पिता प्रमोद सोनी गंभीर बीमारी से परेशान है। मां को भी लकवा हो चुका है। मयंक का सात साल से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। संभवत: वह इसी कारण घर छोड़कर गए हैं। मयंक की अधिक शराब पीने से मौत हुई या खुदकुशी की यह पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।