इंदौर
खेड़ापति हनुमान मंदिर पर महामंडलेश्वर संत महात्माओं का समागम
sunil paliwal-Anil paliwal-
अखंड रामायण पाठ के समापन पर, यज्ञ हवन महाआरती और महाप्रसादी
-
पश्चिम क्षेत्र में जय श्रीराम,जय वीरहनुमान का जय घोष
इंदौर : सावन मास की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से पश्चिम क्षेत्र सुपर कॉरिडोर चौराहे स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर गांधीनगर में अखंड रामायण पाठ का आज यज्ञ हवन महा आरती के साथ समापन अवसर पर संत महात्मा शामिल हुए, और आशीर्वाद प्रदान किया, जय श्री राम और जय वीर हनुमान जय जय घोष होता रहा।
विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित योगेंद्र महंत ( पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने पालीवाल वाणी को बताया कि विश्वकल्याण ,विश्व शांति ,पर्यावरण संरक्षण ,सामाजिक समरसता, पर्याप्त वर्षा आदि के निमित्त प्रतिवर्ष गांधीनगर सुपर कॉरिडोर चौराहे स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन सावन महीने में किया जाता है आज मंगलवार को अखंड रामायण पाठ के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए।
सुबह से ही पंडित पवन तिवारी के सानिध्य में मंदिर परिसर में हनुमान जी को चोला चढाया गया, मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार और राम लक्ष्मण जानकी की प्रतिमाओं की साज-सज्जा व श्रंगार कर अभिषेक किया गया सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन और अभिजीत मुहूर्त में महा आरती की गई इसके पश्चात संत महात्माओं का पूजन अर्चन कर महा प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महामंडलेश्वर राम चरण दास महाराज, महामंडलेश्वर डॉ चैतन्य स्वरूपान्दजी महाराज अखंड धाम, विजय रामदास महाराज, महंत यज्ञत्वदास जी महाराज, पंडित पवन दास महाराज का मंदिर समिति की ओर से सम्मान किया गया। पं.अनंत योगेंद्र महंत ने बताया कि 4 जुलाई से अखंड रामायण पाठ शुरू किया गया था जिसका समापन आज दोपहर में हुआ शाम तक प्रसादी का क्रम जारी रहा।