इंदौर
पालीवाल बाल विनय मंदिर नि:शुल्क शिक्षण संस्थान में चिकित्सा शिविर संपन्न
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. रोटरी क्लब इंदौर ग्रेटर द्वारा पालीवाल बाल विनय मंदिर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 छात्र-छात्राओं एवं परिजनों ने शिविर में सम्मिलित होकर चिकित्सा चेकअप का लाभ प्राप्त किया. इसमें डॉक्टर स्वप्निल अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. श्रीमती रोहिता अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ(प्रसुति) ने अपनी सेवाएं प्रदान की.
स्कूल से श्रीमती सोनिया वर्मा मैडम प्राचार्य ने डॉक्टरों को गुलाब की कली देकर स्वागत अभिनंदन किया. इस अवसर पर शिक्षा समिति के सचिव हरलाल पालीवाल एवं सह सचिव जगदीश जोशी उपस्थित थे. चिकित्सा शिविर में रोटरी क्लब इंदौर ग्रेटर के अध्यक्ष सर्वश्री रोटेरियन डी एन पाठक सचिव, जालीवाला, बी के खंडेलवाल, पी के माथुर, विजय चराटे, हर्ष मेहता, दीपक शर्मा, बी एम अग्रवाल एवं कुमारी गौरंगी मेहता उपस्थित प्रारंभ में श्री जालीवाला एवं गौरंगी मेहता ने छात्रों को स्वस्थ कैसे रहना उसकी जानकारी दी. इस अवसर पर श्री योगेश कुमार साहू द्वारा श्री जावेद खान जो कि विकलांग शिक्षक हैं ,उनको ट्राई साइकिल भी भेंट की.