इंदौर
विद्याधाम पर सूखे मेवों से महाकालेश्वर का श्रृंगार
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर श्रावण के तीसरे सोमवार को महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में 21 विद्वानों द्वारा पारदेश्वर शिवलिंग का अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ किया गया।
आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं रमेशचंद्र राठौर ने बताया कि संध्या को आश्रम परिसर स्थित शिव मंदिर पर पं. लोकेश शर्मा एवं उनके साथियों ने भोलेनाथ का भगवान महाकालेश्वर के रूप में मनोहारी श्रृंगार किया। भगवान को काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता, लोंग, इलायची एवं सूखे मेवों से श्रृंगारित किया गया था, जिसे निहारने के लिए देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।