इंदौर

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की पुण्य तिथि शाही अंदाज में मनाई

पुलकित पुरोहित
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की पुण्य तिथि शाही अंदाज में मनाई
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की पुण्य तिथि शाही अंदाज में मनाई

इंदौर : (पुलकित पुरोहित...) लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 227 वीं पुण्य तिथि आज पूरे इंदौर शहर में पूरे शाही अंदाज में मनाई गई. इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर के स्काउट गाइड ने बड़ी संख्या में अपने दल के साथ शामिल होकर माँ देवी अहिल्या बाई माता जी को सलामी दी. 

लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 227 वीं पुण्यतिथि पर शहरभर में विभिन्ना आयोजन हुए. इस अवसर पर अहिल्याबाई की पालकी यात्रा निकाली गई- इसमें जहां एक ओर होलकरकालीन वैभव नजर आया तो दूसरी ओर सामाजिक समरसता का नजारा भी दिखा. जयघोष के बीच पेशवाई वेशभूषा में मौजूद युवाओं ने माता की फूलों से सजी पालकी को उठाया.

इस गरिमामय अवसर पर इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, जिला संघ अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री धीरज सोनी, ग्रुप लीडर श्री तेजकुमार सिलावट, श्री राकेश पंडित, जय हिंद स्काउटग्रुप अध्यक्ष श्री अनिल बागोरा (पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक), अनवर हुसैन, सांवेर क्षेत्र से राजेश सर, इंदौर जिला संघ से कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News