इंदौर
Jain wani : तीर्थ स्वरूप श्री आदिनाथ जिनालय ट्रस्ट के नए कार्यालय का शुभारंभ हुआ
paliwalwani
राजेश जैन दद्दू
इंदौर.
श्रमण संस्कृति के महामहिम संत शिरोमणि एवं समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज नवाचार्य समय सागर जी महाराज एवं गणिनी प्रमुख आर्यिका ज्ञानमती माताजी के "अवतरण दिवस शरद पूर्णिमा पर आज तीर्थ स्वरूप श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय परिसर में कंप्यूटरीकृत एवं वाई-फाई की सुविधा से लैस आदिनाथ दिगंबर जैन धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर इंदौर के नवीन कार्यालय का शुभारंभ पट्टाचार्य आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी के आशीर्वाद एवं परम पूज्य आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में संपन्न हुआ.
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इसी के साथ जिनालय की सुरक्षा हेतु मंदिर के अंदर एवं बाहर पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, आगंतुकों को पेयजल हेतु वाटर कूलर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. कार्यालय प्रतिदिन प्रातः 8:30 से 9:30 तक खुला रहेगा, जहां से आने वाले समय में आप छत्रपति नगर इंदौर में निवासरत दिगंबर जैन धर्मावलंबियों की एड्रेस एवं मोबाइल नंबर सहित सूची, मंदिर का इतिहास, प्रारंभ से लेकर अभी तक मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं ट्रस्टियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
इसके अलावा समय-समय पर आप लोगों के द्वारा घोषित (बोली गई दान राशि), मंदिर का लागा आदि की राशि को जमा करने की सुविधा के साथ जिनके नाम राशि (बोली की अथवा लागे की) बकाया है, उसकी जानकारी भी आप प्राप्त कर सकेंगे. ट्रस्ट के नवीन कार्यालय को सुदर्शनीय स्वरूप देने और सुविधा संपन्न बनाने में जिन वरिष्ठ एवं उदार हृदय समाज श्रेष्ठियों से सहयोग प्राप्त हुआ है... उनमें में प्रमुख हैं, सर्वश्री संदीप जी जैन (मोयरा ), टी के सुभाष जी वैद, राजेंद्र जी सोगानी, ट्रस्ट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, महामंत्री विपुल जी बांझल, अजय जी कासलीवाल, रमेश चंद जी जैन एमपीईवी, कमल जी जैन (चैलेंजर), श्रुत जी जैन केवलारी वाले, नीलेश जी जैन ( टैलेंट), मुन्ना लाल जी जैन, श्री शरद जी रावत, ट्रस्ट कार्य अध्यक्ष डॉ. जैनेन्द्र जैन इन सभी श्रावक श्रेष्ठियों के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते है.