इंदौर
Jain wani : परम पूज्य मुनि प्रमाण सागर जी संसघ का मंगल प्रवेश हुआ
paliwalwaniराजेश जैन दद्दू
इंदौर. परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य भगवन् 108 श्री विद्यासागर जी महाराज जी एवं नवाचार आचार्य श्री समय सागर जी महाराज जी के परम शिष्य पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज ससंघ का मंगल आगमन श्री शांतिनाथ दि जैन त्रिमूर्ति मंदिर कालानीनगर में हुआ धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कालानी नगर समाज ने भव्य मंगल अगवानी की.
इस अवसर पर राकेश, चेतक, प्रदीप, बल्ला, प्रवीण केवलारी एवं युवा मंडल एवं महिला मंडल ने भव्य अगवानी की तत् पश्चात् परम पुज्य मुनि श्री की मंगल दिव्य देशना कालानीनगर विद्यासागर मंडप में हुई.
हज़ारों कि संख्या में समाज जन सामिल हुए
पार्षद श्रीमति शिखा संदीप जी दुबे भी मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित रहे. आहार चर्या कालानीनगर में हुई. आज का शंका समाधान कार्यक्रम 5:45 पर श्री शांतिनाथ दि जैन त्रिमूर्ति मंदिर कालानीनगर से ही होगा. सुबह की मंगल प्रवचन प्रातः 8:40 से कालानीनगर में ही होंगे.