इंदौर

Jain wani : परम पूज्य श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागरजी : इंदौर सकल जैन समाज ने श्री नेमि-गिरनार धर्म पद यात्रा का किया समर्थन

sunil paliwal-Anil Bagora
Jain wani : परम पूज्य श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागरजी : इंदौर सकल जैन समाज ने श्री नेमि-गिरनार धर्म पद यात्रा का किया समर्थन
Jain wani : परम पूज्य श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागरजी : इंदौर सकल जैन समाज ने श्री नेमि-गिरनार धर्म पद यात्रा का किया समर्थन

गिरनार पद यात्रा के लिए संगठित होने का दिया संदे 

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

परम पूज्य श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर महाराज ससंघ ने अंजनीनगर में आयोजित गिरनार यात्रा की समर्थन सभा में नेमि-गिरनार धर्म पदयात्रा के लिए मार्गदर्शन और आशीर्वाद दिया. विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि नई दिल्ली से पधारे विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने गिरनार जी की 101 दिवसीय 1500 किमी लंबी धर्म पदयात्रा की संपूर्ण जानकारी दी. इंदौर की  सकल जैन समाज ने इस धर्म पदयात्रा का समर्थन करते हुए अपने सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किए.

अंजनीनगर में विराजित श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ ने नई दिल्ली से गिरनार जी तक की धर्म पदयात्रा के लिए मार्गदर्शन और आशीर्वाद दिया है. नई दिल्ली से गिरनार जी के लिए 101 दिवसीय 1500 किमी लंबी धर्म पदयात्रा में जैन समाज को जागरूक कर समर्थन लेने के लिए शनिवार को अंजनी नगर संत भवन में विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने कार्यकारिणी सहित उपस्थित होकर इंदौर सकल जैन समाज और मुनिश्री आदित्यसागर जी महाराज के मार्गदर्शन के लिए निवेदन किया. 

जैन समाज को एकजुट होना पड़ेगा : इससे पूर्व उन्होंने संपूर्ण धर्म पदयात्रा की जानकारी सभी समाज जन को प्रदान की. दद्दू ने कहा कि इस अवसर पर परम पूज्य श्रुत संवेगी मुनिश्री आदित्य सागर जी महाराज ने कहा कि यह प्रसंग बहुत मार्मिक है. व्यवस्थाएं अव्यवस्थित हैं, मैं यह कहना चाहता हूं कि गिरनार जी की सुरक्षा के लिए सभी जैन समाज को एकजुट होना पड़ेगा. 

शूद्र को जीतना है, तो शक्ति चाहिए : मुनिश्री ने यह भी कहा कि शूद्र को जीतना है, तो शक्ति चाहिए. यह शक्ति हमें संगठित होने से ही मिल सकती है. मुनिश्री ने अपने संदेश में यह भी कहा कि हम क्षत्रिय हैं और हम व्यापारी भी हैं। मुनिश्री के मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त होने के बाद सभी उपस्थिति अतिथि निर्मल कासलीवाल, नकुल पाटोदी, आनंद कासलीवाल, जेनेश झांझरी, इन्दर सेठी, डीके जैन, डीएसपी स्पनिल जैन, हेमंत जैन एवं संपादक श्रीमती रेखा जैन आदि महानुभावों ने इसकी अनुमोदना की. इससे पूर्व मंगलाचरण ओम पटोदी ने प्रस्तुत किया। 

सांसद शंकर लालवानी ने किया गिरनार यात्रा का समर्थन : इस अवसर इंदौर नगर के जन प्रिय सांसद शंकर लालवानी ने भी गिरनार यात्रा का समर्थन करते हुए कहा कि जब इंदौर नगर में यात्रा प्रवेश करेगी तो मैं यात्रीयो का बहुमान करुंगा. इस अवसर पर नेमिनाथ-गिरनारजी पद यात्रा से संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया. पोस्टर विमोचन में मंयक जैन, अभय पाटोदी, स्वप्निल जैन मौजूद थे. विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जेन ने धर्म पदयात्रा की

दिल्ली से गिरनार जी तक 1500 किमी की धर्म पदयात्रा  : जानकारी दी संजय जैन ने कहा कि दिल्ली से गिरनार जी तक 1500 किमी की धर्म पदयात्रा के बारे में कहा कि जैन समाज अपने तीर्थों के लिए हमेशा से लड़ता आया है. नेमिनाथ गिरनाजी धर्म पदयात्रा दिल्ली के बलवीरनगर से आरंभ होकर भगवान नेमिनाथ की जन्मस्थली शौरीपुर पहुंचेगी.

इसका समापन गिरनारजी मोक्ष स्थली पर संपन्न होगी. दिल्ली से प्रथम बार होने वाली विशाल धर्म पदयात्रा के बारे में बताते हुए जैन ने बताया कि गिरनार जी पर सुरक्षित दर्शन के लिए गुजरात उच्च न्यायालय ने 17 फरवरी 2005 के आदेश दिया है. कोर्ट ने पुलिस को भी निर्देश दिए हैं. सभा का संचालन मयंक जैन और आभार प्रदर्शन महावीर पाटोदी ने किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News