Saturday, 26 July 2025

इंदौर

Jain wani : मुनि प्रमाण सागरजी महाराज ने अहिंसक संस्कृति के संस्कार देने वाली अदभुत शाकाहार प्रदर्शनी का अवलोकन

sunil paliwal-Anil Bagora
Jain wani : मुनि प्रमाण सागरजी महाराज ने अहिंसक संस्कृति के संस्कार देने वाली अदभुत शाकाहार प्रदर्शनी का अवलोकन
Jain wani : मुनि प्रमाण सागरजी महाराज ने अहिंसक संस्कृति के संस्कार देने वाली अदभुत शाकाहार प्रदर्शनी का अवलोकन

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर.

परम पूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज संसघ के सानिध्य मे पलासिया महिला मंडल द्वारा शाकाहार प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ समाज गोरव पुष्पा कासलीवाल उद्योगपति मनोज बाक़लीवाल, धर्मप्रभावना समिति की रानी अशोक ड़ोसी तथा राहुल जैन ने दीप प्रज्वलन करके किया.

इस अवसर पर विशेष अतिथि हसलजीं पहाड़िया, शालिनी सेठी, निशा सोनी व मीनाक्षी जैन उपस्थित थी. चित्रकार शाकाहार के प्रचार- प्रसार को समर्पित पुष्पा पांड़्या, विजया पहाड़िया, पुष्पा कटारिया व इंद्रा अजमेरा द्वारा संयोजित जीवदया, मानव सेवा अहिंसा व पर्यावरण हितेशी हस्त निर्मित शाकाहार प्रर्दशनी का परम पूज्य मुनि प्रमाण सागर महाराज संसघ ने अवलोकन किया. और हमारे इस कार्य की मुनि संसघ अनुमोदना की व आशीर्वाद दिया. 

राजेश जैन दद्दू ने कहा कि शाकाहार सर्वश्रेष्ठ आहार है. इस उद्देश्य के साथ 1985 से स्वयं के व बच्चों के द्वारा बनाए गए पोस्टर् व मॉडल्ज़ के साथ 1985 से शाकाहार के क्षेत्र में कार्य कर रही, पुष्पा पांड़्या, विजया पहाड़िया, इंद्रा अजमेरा व पुष्पा बाक़लीवाल के द्वारा निर्यापक मुनि पुंगव सुधासागर महाराज व शाकाहार प्रवर्तक उपाध्याय मुनि श्री गुप्तिसागर महाराज के सानिध्य में कई बार 52 क्षेत्रों में छोटे, बड़े शहरो में इंदौर, जयपुर, कानपुर, ललितपुर, गुना,  बावनगजा, धार, मनावर आदि क्षेत्रों में प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जा चुका है. 

प्रमुख संयोजक पुष्पा पांड्या ने कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न धर्मों के शाकाहार प्रवर्तक विद्वानो के कथन के साथ, मांसाहार दुष्प्रभाव तथा शाकाहार के फायदे बतलाते हुए 200 पोस्टर के साथ ही अनाज दालें, मसाले, मेवे फल फ्रुट्स व सब्जियों के पोष्टिक तत्वों की जानकारी के साथ प्रदर्शित किया जाता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News