Monday, 01 September 2025

इंदौर

Jain wani : विश्व में पहली बार काष्ठ पर उकेरी गई मां जिनवाणी का भव्य प्रतिष्ठा समारोह इंदौर में 28 सितम्बर को

sunil paliwal-Anil Bagora
Jain wani : विश्व में पहली बार काष्ठ पर उकेरी गई मां जिनवाणी का भव्य प्रतिष्ठा समारोह इंदौर में 28 सितम्बर को
Jain wani : विश्व में पहली बार काष्ठ पर उकेरी गई मां जिनवाणी का भव्य प्रतिष्ठा समारोह इंदौर में 28 सितम्बर को

अभय खेल प्रशाल बनेगा ऐतिहासिक क्षण का साक्षी, जन-जन में जागेगा जिनवाणी के प्रति आस्था

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

विश्व स्तर पर पहली बार काष्ठ पर उकेरी गई मां जिनवाणी का भव्य प्रतिष्ठा महामहोत्सव आगामी 28 सितम्बर को अभय खेल प्रशाल, इंदौर में ऐतिहासिक रूप से आयोजित होगा। इस अवसर पर इंदौर को धर्म  संस्कृति की अमूल्य धरोहर का साक्षात्कार करने का गौरव प्राप्त होगा।

राजेश जैन दद्दू ने बताया कि रविवार को महोत्सव की तैयारियों को लेकर अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज के सान्निध्य में अति महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, नवग्रह जिनालय के अध्यक्ष नरेंद्र वेद, जिनवाणी प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष संदीप जैन मोरया, मुख्य संयोजक भरत जैन, कैलाश वेद, नकुल पाटोदी और बाहुबली पांड्या ने संपन्न किया। मंगलाचरण की मधुर प्रस्तुति ध्रुवी जैन और अन्नू जैन द्वारा दी गई।

सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज ने कहा जिनवाणी केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि आत्मा का पथ-प्रदर्शक है। जब घर-घर जिनवाणी प्रतिष्ठित होगी, तब नई पीढ़ी उसमें निहित धर्म संस्कार और संस्कृति को आत्मसात करेगी। दीपावली पूजन भी तभी सार्थक होता है जब घर में प्रतिष्ठित जिनवाणी विराजमान हो। यह हर घर की पवित्रता और आत्मकल्याण का आधार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस महोत्सव का उद्देश्य मात्र आयोजन नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी को जिनवाणी के प्रति आस्था और श्रद्धा से जोड़ना है।

बैठक में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और शहर के गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर से संकल्प लिया कि जिनवाणी को जन-जन तक पहुंचाना सबसे बड़ा धर्म है। दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर संदीप जैन (मोरया सरिया) को अध्यक्ष, अमित कासलीवाल एवं नरेंद्र वेद को परम संरक्षक और भरत जैन को मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज का पाद प्रक्षालन प्रतीक जैन जेएमबी परिवार द्वारा किया गया तथा सामूहिक आरती संपन्न हुई। इस मौके पर आगामी समारोह का पोस्टर विमोचन  किया गया। सभा संचालन श्रीफल की रेखा संजय जैन ने किया तथा आभार जिनवाणी प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष संदीप जैन मोरया स्टील ने व्यक्त किया।

विचारों की अभिव्यक्ति

इस अवसर पर जिनवाणी प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष संदीप मोरया जैन, परम संरक्षक अमित कासलीवाल व नरेंद्र वेद, संयोजक भरत जैन, सामाजिक संसद के पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद, उषा पाटनी, पार्षद राजीव जैन, नकुल पाटोदी, टी.के. वेद, बाहुबली पांड्या, इंदर सेठी, तल्लीन बड़जात्या, डी.के. जैन, जैनेश झांझरी, डॉ. धीरेंद्र जैन, डी.के. जैन रिटायर्ड डीएसपी, मनीष अजमेरा, राजेश जैन दद्दू सहित अनेक समाजजनों ने अपने विचार व्यक्त किए।

उपस्थित गणमान्यजन

इस आयोजन में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, महासमिति, तीर्थक्षेत्र कमेटी, दिगंबर जैन महासभा, दिगंबर महिला महासभा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से नमीष जैन, निर्मल कासलीवाल, संजय पापड़ीवाल, कमलेश जैन, वीरेंद्र बड़जात्या, आनंद कासलीवाल, मंयक जैन, पवन पटौदी, नवनीत जैन, श्रेष्ठी जैन, संजय बड़जात्या, सुदर्शन जटाले, निखिल छाबड़ा, पिंकेश टोंग्या, ऋषभ जैन, राजेश जैन, नीता जैन, राकेश जैन देवपुरी, वंदना वीरेंद्र जैन, पवन मोदी, देवेंद्र सेठी, हेमंत जैन, भरत जैन, कमलेश कासलीवाल, चेतन जैन, मुकेश जैन, हितेश रितेश कासलीवाल, विनोद जैन, आदित्य जैन सहित अनेक समाजबंधु शामिल हुए। यह महोत्सव न केवल इंदौर बल्कि समस्त भारतवर्ष के लिए जैन संस्कृति का गौरवशाली अध्याय सिद्ध होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News