इंदौर
Jain wani : अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ द्वारा 5,000 वर्गफुट का ICU वार्ड गौमाता चरणों में समर्पित
राजेश जैन दद्दू
राजेश जैन दद्दू
इंदौर. अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ द्वारा बीमार गायों के लिए 5,000 वर्गफुट का ICU वार्ड समर्पित किया गया. इस विशेष अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सांसद श्री शंकरजी लालवानी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं समाजसेवी श्री वीरेंद्र कुमार जैन की उपस्थिति में रीबन काटकर वार्ड का शुभारंभ किया गया.
समारोह का शुभारंभ ज्योति छाजेड़ और विजया जैन द्वारा मंगलाचरण से हुआ. महिला संघ ने दानदाताओं के सहयोग से इस ICU वार्ड का निर्माण किया है. बीमार गायों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वार्ड में विशेष काउ मैट बिछाई गई है, ताकि बेड सोल न हो। साथ ही, काउ लिफ्टर की भी व्यवस्था की गई है.
कार्यक्रम के समापन पर गोमाता की पूजा, आरती एवं 56 भोग अर्पित किए गए। संघ की 600 से अधिक महिलाओं ने गायों को हरी घास खिलाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की. संघ की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती रेखा जैन एवं श्रीमती मंजू घोड़ावत ने अतिथियों का स्वागत किया.
वहीं अतिथियों ने दानदाताओं सर्व श्री डॉ. नितिन जैन शिरडी, गौतम श्वेता दफ़्तरी, विवेक सपना संघवी, सुधा ओस्तवाल, अरिहंत कैपिटल, रेणु डिपिन जैन, प्रमोद ज्योति छाजेड, ख़ूबचंद कटारिया, प्रतिभा नांदेचा, सुमन बेताला, सिमंधर स्वामी महिला संघ, कंचनबाग महिला संघ, चौबीस तीर्थंकर कल्याणक ने गायों को नवकार मंत्र, गायत्री मंत्र सुनाने के लिए दो म्युजिक सिस्टम और विवेक शारदा जैन का अभिनंदन किया. कार्यक्रम का कुशल संचालन संघ की सचिव वंदना जैन ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती वीणा जैन ने किया.