Monday, 01 September 2025

इंदौर

Jain wani : झारखंड सरकार होश में आओ

paliwalwani
Jain wani : झारखंड सरकार होश में आओ
Jain wani : झारखंड सरकार होश में आओ

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

झारखंड सरकार के विधायक ने विधान सभा में मांग की है कि जैन संस्कृति आन बान शान तीर्थ राज सम्मेद शिखर जी पर भगवान झारखंड सरकार के पुर्व शिबू सोरेन और कई नेताओं की स्टैचू पार्श्वनाथ टोंक के पास स्थापित करने के लिए झारखंड विधानसभा में विधायक द्वारा मांग की है.

जीन शासन एकता संघ एवं विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने कहा कि किसी भी सरकार को तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखरजी में अपना अधिकार बताना बहुत ही निंदनीय कृत्य है. दद्दू ने कहा कि विधायक की इस मांग से भारत वर्षीय जैन समाज आंदोलित है. हमारा झारखंड सरकार से कहना है कि तीर्थ राज सम्मेद शिखर जी जेनो का था है और रहेगा. इस तीर्थ की रक्षा के लिए हमें अपने प्राण भी देना पड़े तो हम हजारों की संख्या में तीर्थ की रक्षा के लिए अपने प्राण भी नीछावर करने के लिए तैयार है. 

हमारे शाश्वत तीर्थ के लिए श्रंमण संस्कृति के महामहिम आचार्य विशुद्ध सागर जी के शिष्य श्रुत संवेगी मुनि श्री आदित्य सागर जी ने भी अपने व्यक्तव में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तीर्थ पर किसी ने भी कब्जा करने की कोशिश की तो पुरे देश में अहिंसक आंदोलन किया जाएगा. इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, सुशील पांड्या हंसमुख गांधी टीके, वेद नरेंद्र, वेद नकूल पाटोदी सुभाष काला, प्रदीप गंगवाल एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, महिला परिषद् की मुक्ता जैन रेखा जैन श्रीफल आदि ने विधायक की इस मांग का विरोध करते हुए कहा कि ये मांग आपकी सपने में भी पुरी नहीं होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News