इंदौर
Jain wani : संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज का प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर ₹100 मूल्य वर्ग का सिक्का जारी होगा
sunil paliwal-Anil Bagoraराजेश जैन दद्दू
इंदौर.
श्रमण संस्कृति के समाधिष्ट महामहिम संत शिरोमणि दिगंबर जैन आचार्य विद्यासागर महा मुनिराज के प्रथम समाधि दिवस पर केंद्रीय सरकार के प्राधिकार के अधीन जारी करने के लिए टकसाल में ₹100 मूल्य वर्ग का सिक्का जारी किया जाएगा.
इस संबंध में "भारत का राजपत्र" में शुक्रवार जनवरी 31, 2025 को वित्त मंत्रालय द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह जैन जगत के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाली खबर है. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा सभी को विदित है कि श्रमण संस्कृति के महामहिम संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज का प्रथम समाधि स्मृति दिवस दिनाँक 6 फरवरी 2025 को है. उनके स्मृति स्वरूप भारत सरकार द्वारा ₹100 का सिक्का जारी किया जा रहा है. राजपत्र में घोषित किया.
दद्दू ने बताया कि सिक्के का आकार वृताकार 44 मिली मीटर का होगा, इसमें चतुर्थक मिश्र धातु का उपयोग किया जाएगा. जिसमें चांदी 50%, तांबा 40%, निकिल 5%, जस्ता 5% होगा. सिक्के के अग्रभाग में - मध्य में अशोक स्तंभ का चिन्ह स्तंभ शीर्ष होगा. जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" लेख उत्कीर्णित होगा. उसकी बांई परिधि पर देवनागरी लिपि में "भारत" शब्द और दाएं परिधि पर अंग्रेजी में "INDIA" शब्द होगा.
सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे रुपए का प्रतीक चिन्ह ₹ और अंतरराष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य 100 भी होगा. सिक्के के पृष्ठ भाग में संत शिरोमणि दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागर महा मुनिराज का चित्र होगा. चित्र की बाई तरफ कमंडल (भारत की परंपरागत जल पात्र) और दाएं तरफ "पिच्छी" का चित्र होगा. सिक्के की ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में "संत शिरोमणि दिगम्बर जैनाचार्य विद्यासागर महामुनिराज" वर्णित होगा. एवम अंग्रेजी में "SANT SHIROMANI DIGAMBAR JAINACHARYA VIDYASAGAR MAHAMUNIRAJ" वर्णित होगा. संत शिरोमणि दिगंबर जैन आचार्य विद्यासागर महा मुनिराज के चित्र के नीचे अंतर्राष्ट्रीय अंकों में वर्ष "1946 - 2024" लिखा होगा.
सिक्के का मूल्य वर्ग ₹100 होगा : सिक्के का मानक बजन 35 ग्राम होगा. भारत सरकार के इस निर्णय का इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, हंसमुख गांधी, टीके वेद आजाद जैन, मंयक जैन एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन, सचिव सारिका जैन, रेखा जैन, श्री फल आदि समंग्र जैन समाज ने भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट किया.